Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, उन्नी मुकुंदन की एक्शन थ्रिलर का बजा डंका, 'मार्को' ने BO पर मचाया तहलका

100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, उन्नी मुकुंदन की एक्शन थ्रिलर का बजा डंका, 'मार्को' ने BO पर मचाया तहलका

हनीफ अदेनी द्वारा निर्देशित उन्नी मुकुंदन और कबीर दुहन सिंह की फिल्म 'मार्को' 2024 की ब्लॉकबस्टर बन गई है, जिसने महज 23 दिनों में दुनिया भर में पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। हिंदी में 'मार्को' ने बॉक्स ऑफिस पर 'आडुजीवितम' से 22 गुना अधिक और 'अजयंते रैंडम मोशनम' से 1278% अधिक कमाई की।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 12, 2025 21:55 IST, Updated : Jan 12, 2025 21:55 IST
Marco
Image Source : INSTAGRAM 'मार्को' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी

उन्नी मुकुंदन की मलयालम फिल्म 'मार्को' 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही है। हनीफ अदेनी द्वारा निर्देशित इस खूनी एक्शन थ्रिलर ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है, जिसने सिर्फ 23 दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। यह पहली बार है जब उन्नी मुकुंदन ने अपने करियर में मील का पत्थर हासिल करते हुए शतक लगाया है और यह फिल्म सिनेमाघरों में अपने आखिरी हफ्तों में भी दर्शकों को आने पर मजबूर कर रही है। 'बॉबी जॉन' के साथ रिलीज हुई फिल्म 'मार्को' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।

मार्को ने इस को BO पर दी मात

'मार्को' ने केरल में 45 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। वहीं हिंदी भाषा में यह फिल्म बेहतरीन कमाई करने में लगी हुई है। जहां फिल्म ने लगभग 12 करोड़ रुपए की कमाई की। खास बात यह है कि 'मार्को' ने उत्तर भारत में अपने पहले दिन सिर्फ 1 लाख रुपए से शुरुआत की, लेकिन बेहतरीन कहानी और दमदार एक्शन सीन्स के कारण इसके कलेक्शन ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है। यह 2024 की वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सातवीं मलयालम फिल्म है। उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में यह फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है। 'मार्को' ने कुल 11.03 करोड़ के साथ 'आडुजीवितम' से 22 गुना ज्यादा कमाई की। इस बीच, इसने बॉक्स ऑफिस पर टोविनो थॉमस की एक्शन थ्रिलर 'अजयंते रैंडम मोशनम' से 1278% अधिक कमाई की। हिंदी बेल्ट में, उन्नी मुकुंदन ने वरुण धवन की 'बेबी जॉन' को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है।

उन्नी मुकुंदन की चमकी किस्मत

'मार्को' 2019 की फिल्म 'मिखाइल' का स्पिन-ऑफ है। फिल्म में कबीर दुहान सिंह, दुर्वा ठाकर, एंसन पॉल, अर्जुन नंदकुमार, युक्ति तरेजा, अभिमन्यु शम्मी थिलकन, सिद्दीकी, जगदीश और रियाज खान जैसे कलाकार हैं। 'मार्को' की अपार सफलता के बाद, उन्नी मुकुंदन अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा 'गेट-सेट बेबी' में दिखाई देने वाले हैं। विनय गोविंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में निखिला विमल, चेम्बन विनोद, सुरभि लक्ष्मी और अन्य सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं। यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है और इसमें मुकुंदन को एक हल्की-फुल्की कॉमेडी करते देखा जा सकता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement