Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन से माफी मांगने के नाम पर लिखी ऐसी व्यंग्यात्मक पोस्ट, पढ़कर फैंस होंगे आग बबूला

मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन से माफी मांगने के नाम पर लिखी ऐसी व्यंग्यात्मक पोस्ट, पढ़कर फैंस होंगे आग बबूला

मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन के बारे में विवादित बयान देने के बाद अब माफी मांग ली है। लेकिन उन्होंने जिस व्यंग्यात्मक तरीके से ये माफी नामा लिखा है, उसे देखकर लोग काफी नाराज हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Nov 24, 2023 16:32 IST, Updated : Nov 24, 2023 16:52 IST
Mansoor Trisha controversy
Image Source : X Mansoor Trisha

नई दिल्लीः साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों 'लियो' फेम पॉपुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और मंसूर अली खान के बीच की कंट्रोवर्सी छाई हुई है। एक्टर मंसूर अली खान ने तृषा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद कई लोगों ने उनका विरोध किया लेकिन इसके बाद फिर मंसूर अली खान ने बेतुका बयान देकर माफी न मांगने की बात कही। अब इस मामले में पुलिस ने मंसूर के खिलाफ एक्शन भी लिया और जिसके बाद अब एक पोस्ट शेयर करके मंसूर ने तृषा ने माफी मागी है। लेकिन उनकी माफी में भी एक व्यंग्यात्मक लहजा नजर आ रहा है, जिसके बाद यह मामला फिर सुर्खियों में है। 

आखिरकार मंसूर ने मांगी माफी

मंसूर अली खान ने आखिरकार आज एक बयान जारी किया, जिसका स्पष्ट अर्थ अभिनेता द्वारा तृषा कृष्णन के खिलाफ हाल ही में की गई लैंगिक और स्त्रीद्वेषपूर्ण टिप्पणियों के लिए माफी मांगना है। उनके सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किए गए माफी पत्र ने इसे पढ़ने वाले हर किसी पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी छोड़ दी है, और इसे सबसे अप्राप्य माफी बयान कहा है।

अभिनेता ने कहा, “मेरी को-स्टार तृषा, मैं आपसे माफी मांगता हूं, कृपया मुझे माफ कर दें। ईश्वर मुझे मौका दें कि मैं आपकी शादी में आशीर्वाद दे सकूं। तथास्तु।"

वुमेन पुलिस स्टेशन में हुई थी मंसूर से पूछताछ

अभिनेता यह माफी पत्र शेयर करने के लिए इसलिए मजबूर हुए क्योंकि हाल ही में चेन्नई के थाउजेंड आइलैंड्स ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके जवाब में राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामला दर्ज किया था और पुलिस से अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात की थी।

मंसूर ने बनाई थी अग्रिम जमानत की योजना 

मंसूर खान ने मामले की शिकायत होने के बाद अग्रिम जमानत की योजना बनाई थी, लेकिन गुरुवार को  अदालत ने यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया कि दायर याचिका में कई त्रुटियां हैं। इसके अलावा, यह भी अनुमान लगाया गया था कि अभिनेता ने कल पुलिस स्टेशन के समन को पूरी तरह से छोड़ दिया था, जिसमें आग्रह किया गया था कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, लेकिन बाद में उन्हें आगे की पूछताछ के लिए स्टेशन में स्पॉट किया गया।

मंसूर अली खान ने दिया था सेक्सिस्ट कमेंट

बता दें, मंसूर अली खान हाल ही में लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित थलपति विजय स्टारर फिल्म 'लियो' में देखा गया था। उन्होंने 'लियो' की को-स्टार तृषा कृष्णन के खिलाफ लिंगभेदी और स्त्री द्वेषपूर्ण टिप्पणियां की थीं। जिसके बाद कई प्रमुख अभिनेताओं और कलाकारों ने विरोध किया, जिनमें तृषा खुद भी शामिल थीं, साथ ही चिरंजीवी, लोकेश कनगराज और कई अन्य लोग भी शामिल थे।

क्या था मंसूर का बयान

90 के दशक की तमिल फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए मशहूर मंसूर ने कहा था कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि फिल्म में त्रिशा के साथ उनके पास करने के लिए कोई दृश्य नहीं था। उन्होंने कहा कि शुरू में, उन्होंने सोचा था कि त्रिशा के साथ उनका एक बेडरूम सीन होगा जहां वह उनके साथ बलात्कार का सीन क्रिएट कर सकते थे।

इसे भी पढ़ेंः 6 सूटकेस के साथ 'बिग बॉस' में होगी ओरी की एंट्री, वाइल्ड कार्ड बनकर करेंगे सलमान खान को शॉक

जितेंद्र को सुपरस्टार बनाने वाले डायरेक्टर का निधन, बनाई थी 'नागिन' और 'जानी दुश्मन'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement