Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'तुरंत ठीक करो वरना', अक्षय कुमार की फिल्म के गाने को लेकर बिफरे मनोज मुंतशिर, दे डाली धमकी

'तुरंत ठीक करो वरना', अक्षय कुमार की फिल्म के गाने को लेकर बिफरे मनोज मुंतशिर, दे डाली धमकी

'स्काईफोर्स' का नया गाना रिलीज होने से पहले विवादों में आ गया है। मनोज मुंतशिर फिल्म मेकर्स से नाराज हो गए हैं। उन्होंने गुस्से में धमकी डे डाली है और अब उनका एक्स पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जानें पूरा मामला क्या है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 08, 2025 10:01 IST, Updated : Jan 08, 2025 10:01 IST
Manoj Muntashir, Akshay Kumar
Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और मनोज मुंतशिर।

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काईफोर्स' का नया गाना रिलीज के लिए तैयार है। बीते दिन ही इस गाने का टीजर जारी किया गया। गाना रिलीज भी नहीं हुआ, लेकिन विवाद उससे पहले ही खड़ा हो गया है। इस गाने पर सेंध किसी और ने नहीं बल्कि इसके गीतकार मनोज मुंतशिर ने लगाई है। उन्होंने फिल्म के मेकर्स को सीधे तौर पर धमकी दे डाली है। गीतकार-पटकथा लेखक ने 'स्काईफोर्स' की टीम को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि टीजर में उन्हें क्रेडिट्स नहीं दिए गए हैं। अब गीतकार काफी गुस्से में हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर एक एक्स पोस्ट करके जाहिर की है। गुस्से में मनोज ने कई ऐसी बातें कह दी हैं, जिसे सुनने के बाद मेकर्स के कान खड़े हो जाएंगे। यदि मेकर्स ने मनोज को श्रेय नहीं दिया तो विवाद आज गाना रिलीज होने के बाद और गहरा हो सकता है। 

क्रेडिट खाने का लगाया इल्जाम

मंगलवार को एक्स पर बात करते हुए मनोज ने 'स्काईफोर्स' के निर्माताओं - जियो स्टूडियो, दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और सारेगामा ग्लोबल को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मंगलवार को जियो स्टूडियो ने एक्स पर गाने का टीजर शेयर किया। बी प्राक ने गाने को गाया है और तनिष्क बागची ने इसका संगीत दिया है। इस छोटी सी क्लिप में गाने का श्रेय दोनों को दिया गया है, लेकिन मनोज का जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि 'स्काईफोर्स' टीम ने कैप्शन में मनोज को टैग किया है। इसके बाद भी उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। 

मनोज ने कही ये बातें

मनोज मुंतशिर ने गुस्से से भरा हुआ पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने मेकर्स पर उनका क्रेडिट खाने का इल्जाम लगाया है। हालिया पोस्ट में मनोज ने मेकर्स को धमकी देते हुए लिखा, 'कृपया ध्यान दें, जियो स्टूडियो, मैडॉक फिल्म्स और सारेगामा ग्लोबल, यह गाना न केवल गाया और रचा गया है, बल्कि इसे किसी ऐसे व्यक्ति ने लिखा भी है जिसने इसके लिए अपना पूरा खून-पसीना एक कर दिया है। शुरुआती क्रेडिट से राइटर्स का नाम हटाना निर्माताओं द्वारा शिल्प और बिरादरी के प्रति घोर अनादर दर्शाता है। अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया गया तो कल रिलीज होने वाले मुख्य गाना से मैं अपना नाम वापस ले लूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मेरी आवाज देश के कानून के सामने आए। शर्म की बात है।'

यहां देखें पोस्ट

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले ये फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सारा अली खान और निम्रत कौर लीड रोल में हैं। इस फिल्म से वीर पहाड़िया भी डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को लेकर काफी बज है। कहा जा रहा है फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसका आधार सर्जिकल स्ट्राइक की दास्तां बताई जा रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement