
लंबे वक्त से बीमार चल रहे मनोज कुमार का आज 87 साल की उम्र में निधन हो गया। 4 अप्रैल को सुबह 3.30 बजे उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली। एक्टर ने अपने 50 साल के लंबे करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दीं। देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। भारत कुमार के नाम से पहचाने जाने वाले मनोज कुमार की एक पोती भी है। फिल्मों में आपने भले ही इन्हें न देखा हो, लेकिन ये किसी हीरोइन से जरा भी कम नहीं लगती हैं। मनोज कुमार की पोती में एक्टर की झलक देखने को मिलती है। आज आपको उनकी पोती के बारे में बताते हैं जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं, फिर एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनकी जिंदगी में कोई कमी नहीं है और खूबसूरत लाइफ की झलकियां वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
मनोज कुमार की पोची का नाम मुस्कान गोस्वामी ओहरी है। मुस्कान पेशे से एक्ट्रेस तो नहीं हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर दिल जीतती रहती हैं। सोशल मीडिया पर मुस्कान काफी एक्टिव हैं और उनके 27 हजार फॉलोवर्स हैं। मुस्कान इंस्टाग्राम पर लाइफस्टाइल से जुड़ी रील पोस्ट करती हैं और अपनी लाइफ की हर झलक दिखाती हैं। सजने संवरने और घूमने की शौकीन मुस्कान के इंस्टा फीड पर इसकी झलक आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी। वेस्टर्न और इंडियन हर आउटफिट में वो नजर आती हैं।
शादी की हुई थी चर्चा
याद दिला दें कि 4 साल पहले मुस्कान गोस्वामी की शादी हुई थी और उनकी इस शादी की खूब चर्चा हुई थी। उनके लहंगे और लुक से लोगों की नजर ही नहीं हट पाई थी। कोरोना काल में मुस्कान ने बिजनेसमैन निखिल ओहरी से शादी की। उनकी तस्वीरें जब सामने आईं तो लोग उन्हें एक्ट्रेस समझ बैठे थे। परियों की कहानी जैसी ही उनकी शादी की तस्वीरें थीं। मुस्कान और निखिल की शादी जून 2021 में हुई। इसमें वो डिजाइनर लहंगे में बेहद हसीन लगीं। गोल्डन, बेज और पिंक कलर का उनका लहंगा वायरल होता रहा था।
मुस्कान करती हैं ये काम
अब आपको बताते हैं कि मुस्कान करती क्या हैं। सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट क्रिएशन के अलावा मुस्कान एक लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड की मालकिन हैं, जो फॉर्मल और कैजुअल स्टाइलिश कपड़े बनाती है। मुस्कान ने विदेश से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी और अब वो इसी फील्ड में आगे बढ़ रही हैं। उनकी ब्रांड के कपड़े कई सितारे भी सोर्स करते हैं। उनकी इस ब्रांड का नाम इंट्रिंजिक है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के बायो में दी है। इसके अलावा वो एक सेंटेंड कैंडल की भी कंपनी चलाती हैं। ये कैंडल लोगों को स्पेशल गिफ्ट देने के काम आती हैं।
मनोज के छोटे बेटे की बेटी हैं मुस्कान
बता दें, मनोज कुमार के दो बेटे हैं। कुणाल गोस्वामी और विशाल गोस्वामी। दोनों ही बेटे फिल्मों में अपने पांव जमाने की कोशिश किए लेकिन विफल रहे। मुस्कान, विशाल की ही बेटी हैं। लोगों को मुस्कान की आंखें और स्माइल बिल्कुल उनके दादा की तरह लगती हैं।