Manoj Bajpayee in Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के खास शो ‘आप की अदालत‘ में इस बार कटघरे में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी मौजूद हैं। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मनोज बाजपेयी कटघरे में बैठकर इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के हर सवाल का जवाब देते नजर आए। मनोज बाजपेयी ने शो के दौरान डायरेक्टर्स से हुई नोक झोंक पर भी खुलासा किया।
करीबियों से हुआ विवाद
शो ‘आप की अदालत‘ में खुद मनोज ने स्वीकार किया कि उनका विवाद एक, दो नहीं बल्कि 4 डायरेक्टर्स से हुआ और तीनो ही उनके करीबी दोस्त हैं। अनुराग कश्यप, तिग्मांशु धूलिया, अनुभव सिन्हा के अलावा हंसल मेहता से भी उनकी नोक झोंक हुई थी।
हंसल मेहता ने नहीं की 6 साल तक बात
इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने शो के दौरान एक और तीखा सवाल पूंछा। उन्होंने कहा, 'हंसल मेहता, उनके साथ आपने इतना काम किया। उनका कहना है कि मनोज ने अमेरिका से फोन करके खूब गालियां दीं । उसके बाद 6 साल आपसे बात नहीं की?' मनोज बाजपेयी ने बिना संकोच किए इस सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'जी सही है। स्वीकार है। माफ़ी मांगता हूं।'
मनोज ने की अपील
शो ‘आप की अदालत‘ में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने जेल में बंद आसाराम बापू के भक्तों से फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की रिलीज का विरोध करने से पहले एक बार फिल्म देखने की अपील की है। बाजपेयी ने कहा,'कृपया पहले मेरी फिल्म देखें, मुझे लगता है कि आप अपनी राय बदल लेंगे।'
फिल्म है कोर्ट रूम ड्रामा
बता दें, मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें वे एक ऐसे वकील की भूमिका निभा रहे हैं जो एक नाबालिग से बलात्कार के आरोपी धर्मगुरु के खिलाफ लड़ता है। आसाराम बापू इन दिनों आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं और उनके चैरिटेबल ट्रस्ट ने फिल्म को 'बेहद आपत्तिजनक' और 'अपमानजनक' बताते हुए इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: Aap Ki Adalat: 11 साल तक इस डायरेक्टर से मनोज बाजपेयी ने नहीं की बात, बोले- मारने के लिए भागा था पीछे!
Aap Ki Adalat: दारू पीकर मनोज बाजपेयी ने कर दी थी चूक, बोले- अब छोड़िए...जवानी की गलतियां हैं!