
मलयालम एक्ट्रेस मंजू वॉरियर ने अपने शानदार अभिनय से साउथ सिनेमा में अपनी अलग जगह बनाई है। अभिनेत्री को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'असुरन', 'मोहनलाल', 'लूसिफर' और 'थुनिवु' जैसी फिल्मों में काम किया है। मंजू वॉरियर साउथ सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरीं। एक्ट्रेस की जिंदगी विवादों से घिरी रही है। खासतौर पर उनकी शादी के काफी चर्चे रहे।
शादीशुदा एक्टर से की शादी
मंजू वॉरियर ने तभी शादी कर ली थी जब वह 17 साल की थीं। एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही शादी कर ली थी। एक्ट्रेस ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक शादीशुदा एक्टर से शादी की, लेकिन प्यार के मामले में अनलकी साबित हुईं। उन्होंने 1998 में घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। उन्होंने साउथ एक्टर दिलीप के साथ घर से भागकर शादी की थी। दिलीप के लिए उन्होंने सब छोड़ दिया, बावजूद इसके ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया।
मंजू को लगा परिवार का श्राप?
मंजू वॉरियर की दिलीप के साथ शादी टूटने पर लोगों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया कि उन्हें परिवार का श्राप लगा है। मंजू और दिलीप के रिश्ते में तब दरार आने लगी, जब एक्ट्रेस को पता चला कि उन्होंने जिस शख्स से शादी की है वह पहले से ही शादीशुदा है। जी हां, एक्टर दिलीप पहले से ही शादीशुदा थे और मंजू को इसकी जानकारी नहीं थी। इसके चलते अभिनेत्री ने एक्टर से अलग होने का फैसला ले लिया और फिर दोनों ने तलाक ले लिया।
किडनैपिंग केस में हुई पूछताछ
मंजू से रिश्ता टूटने के बाद दिलीप ने फिर शादी कर ली। उन्होंने एक्ट्रेस दिव्या से शादी की, लेकिन दूसरी तरफ मंजू के लिए मुश्किलें अभी भी खत्म नहीं हुई थीं। तलाक के बाद दिलीप का नाम एक किडनैपिंग के केस में आ गया, जिसमें उन पर अपहरण के साथ-साथ शोषण के भी आरोप लगे थे। इस मामले में पुलिस ने मंजू से भी पूछताछ की थी। दिलीप से तलाक के बाद अब एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ रहती हैं और उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम मीनाक्षी दिलीप है।