Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गुरबत के दिनों में अस्पताल में स्क्रिप्ट की क्यों तैयारी करता था ये स्टार? अब आई पुरानी याद तो झरझर बहे आंसू

गुरबत के दिनों में अस्पताल में स्क्रिप्ट की क्यों तैयारी करता था ये स्टार? अब आई पुरानी याद तो झरझर बहे आंसू

मनीष पॉल ने अपने करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। हालांकि सबसे ज्यादा पहचान मनीष को होस्टिंग ने दी है। हाल ही में मनीष पॉल एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद कर रो पड़े।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Apr 13, 2025 17:40 IST, Updated : Apr 13, 2025 17:40 IST
Manish Paul
Image Source : INSTAGRAM मनीष पॉल

होस्टिंग की दुनिया में मनीष पॉल ने अपना एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। बीते डेढ़ दशक से होस्टिंग कर रहे मनीष पॉल ने अवॉर्ड शो से लेकर टीवी रियालिटी शो तक में अपनी होस्टिंग से लोगों का एंटरटेनमेंट किया है। बतौर लीड हीरो भी फिल्म दे चुके मनीष पॉल अब तक अपने करियर में 22 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी कला का जलवा बिखेर चुके हैं। आज मनीष पॉल को बॉलीवुड के सभी स्टार बखूबी जानते हैं। लेकिन कभी ऐसा भी दौर था जब मनीष पॉल निजी जिंदगी में परेशानियों से जूझ रहे थे। इतना ही अस्पताल में भी अपनी स्क्रिप्ट तैयार करने वाले मनीष पॉल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में मनीष पॉल अपने स्ट्रगलिंग और गुरबत के दिनों को याद कर रोने लगे। 

भारती के शो में पहुंचे मनीष पॉल

बता दें कि मनीष पॉल ने साल 2006 में आए टीवी सीरियल 'शसससस फिर कोई है' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्टिंग के साथ ही मनीष पॉल ने होस्टिंग की दुनिया में भी काम करना शुरू कर दिया। कॉमेडी के कई रियालिटी शोज भी मनीष पॉल ने होस्ट किए हैं। मनीष पॉल हाल ही में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। यहां मनीष अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद कर रोने लगे। मनीष बताते हैं, 'आज मेंरी बेटी 14 साल की है और 5 फीट 8 इंच हो गई है। मेरा एक बेटा भी है जो 8 साल का है। हमारा परिवार अब खुश है। लेकिन हमने काफी स्ट्रगल देखा है। एक दौर था जब मैं कॉमेडी सर्कस कर रहा था। तभी मेरी का जन्म हुआ था। मैं अस्पताल में था और अगले दिन मुझे शो शूट करना था। मैंने अस्पताल में ही स्क्रिप्ट की प्रेक्टिस की थी। मेरे ऊपर काफी दिक्कतें चल रही थी। मुझे घर की ईएमआई देनी थी और उस वक्त पैसे नहीं थे। मुझे शर्मिंदा होना पड़ता था कि अंगर मैं अपनी पत्नी के अभी काम नहीं आया तो कब काम आऊंगा।' मनीष पॉल इन स्ट्रगलिंद के दिनों को याद कर रोने लगे। भारती ने भी उनके किस्सों की पुष्टि की है क्योंकि दोनों लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं। भारती सिंह भी उन दिनों कॉमेडी सर्कस में काम किया करती थीं। दोनों लंबे समय से दोस्त रहे हैं और आज भी हैं। 

बतौर हीरो भी आ चुके हैं मनीष पॉल

बता दें मनीष पॉल एक बेहतरीन होस्ट होने के साथ ही एक अच्छे एक्टर भी हैं। अपने करियर में 22 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके मनीष पॉल बतौर लीड हीरो भी फिल्म दे चुके हैं। हालांकि मनीष पॉल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल करने में सफल नहीं रही थी। मनीष पॉल ने साल 2013 में 'मिक्की वायरस' नाम की फिल्म में लीड हीरो का रोल प्ले किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई असर नहीं छोड़ पाई थी। इसके बाद भी मनीष पॉल लगातार टीवी सीरियल्स और होस्टिंग में डटे रहे। आज मनीष पॉल को बॉलीवुड का सबसे अच्छा होस्ट माना जाता है और लगभग सभी सितारों के साथ काम कर चुके हैं। मनीष पॉल सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलर हैं और उन्हें 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement