बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को बीते दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी। ये धमकी उन्हें सीधे तौर पर नहीं दी गई, बल्कि मुंबई पुलिस की एक ब्रांच के पास थ्रेट कॉल आया था। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और संदिग्ध का पता लगाना शुरू किया, जिसके बाद पता चला था कि ये थ्रेट कॉल छत्तीसगढ़ से आ रहा है। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मौजूद है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कोर्ट में होगी पेशी
मुंबई पुलिस की टीम आज सुबह रायपुर पहुंची थी, जिस वकील के फोन से शाहरुख खान को धमकी दी गई थी उन्होंने दावा किया था कि फोन चोरी हो गया था, लेकिन फिलहाल कई ऐसी बातें हैं जिससे मुंबई पुलिस संतुष्ट नहीं थी और सही तरीके से जवाब उन्हें नहीं मिल पा रहा था। फैजान खान को मुंबई बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए भी कहा गया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। थोड़ी देर में रायपुर में संदिग्ध को गिरफ्तार कर कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया जाएगा। इसके बाद मुंबई पुलिस फैजान खान को मुंबई ला सकती है।
कैसे शुरू हुआ पूरा मामला
शाहरुख खान को मिली इस धमकी के बारे में बांद्रा पुलिस को जानकारी मिली थी। बता गया था कि पुलिस स्टेशन में ही फोन आया। 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन के नंबर पर फोन आया और आरोपी ने कहा, 'वह बैंडस्टैंड वाला शाहरुख है उसे 50 लाख देने को बोल वरना उसे मार डालूंगा...'। जब पुलिस द्वारा पूछा गया कि वह व्यक्ति कौन बोल रहा है तो उसने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता मेरा नाम हिंदुस्तानी लिख दें। ये मामला उजागर होते ही पुलिस ने तेजी के साथ कार्रवाई शुरू की और पता लगाया कि ये नंबर छत्तीसगढ़ के एक शख्स फैजान के नाम पर रजिस्टर्ज है। इस शख्स से जब बात हुई तो पता चला कि इस घटना से तीन दिन पहले यानी 2 नवंबर को उसका फोन चोरी हो गया था और वो नंबर बंद नहीं करा सका। उस शख्स ने फोन चोरी की रायपुर में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
एक्टर के पास Y+ सुरक्षा
बता दें, ऐसा नहीं है कि शाहरुख खान को धमकी पहली बार मिली हो। शाहरुख खान हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें फिल्म 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां लगातार मिली थीं, जिसकी सूचना एक्टर ने महाराष्ट्र पुलिस को दी थी। लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। उन्हें अब Y+ सुरक्षा दी गई है।