Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ममता कुलकर्णी ने क्यों किया था सनी देओल की फिल्म में आइटम नंबर, सालों बाद किया खुलासा; राज कुमार संतोषी से जुड़ा है राज

ममता कुलकर्णी ने क्यों किया था सनी देओल की फिल्म में आइटम नंबर, सालों बाद किया खुलासा; राज कुमार संतोषी से जुड़ा है राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के स्पेशल शो 'आप की अदालत' में सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म 'घातक' के आइटम नंबर करने को लेकर खुलासा किया। उन्होंने खुलासा किया कि वह पहली ए ग्रेड एक्ट्रेस थीं जिन्होंने आइटम डांस किया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 01, 2025 23:40 IST, Updated : Feb 01, 2025 23:43 IST
Mamta Kulkarni
Image Source : INDIA TV ममता कुलकर्णी

Mamta Kulkarni In Aap Ki Adalat​: इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के स्पेशल शो 'आप की अदालत' में बॉलीवुड की पूर्व स्टार और अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी से इनकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने 1996 में बनी निर्देशक राजकुमार संतोषी की एक्शन-ड्रामा 'घातक'  के आइटम नंबर 'कोई जाए तो ले आए' को लेकर होश उड़ा देने वाला खुलासा किया। अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार एक्टिंग और ग्लैमर से फैंस को इंप्रेस किया। वह अपने दौर टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं। उस वक्त ममता कुलकर्णी बॉलीवुड की पहली ए ग्रेड एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने किसी फिल्म में आइटम डांस किया था।

ममता कुलकर्णी क्यों किया आइटम नंबर

यह पूछे जाने पर कि टॉप स्टार होने के बावजूद उन्हें फिल्म 'घातक' में आइटम नंबर क्यों करने को कहा गया तो इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा, 'फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार संतोषी ने मुझसे ऐसा करने का अनुरोध किया था। वह फिल्म उनकी हीरोईन मीनाक्षी शेषाद्री की वजह से सात साल तक बंद पड़ी रही। मैंने अपना डांस ऐसे किया जैसे मैं कोई स्टेज शो कर रही हूं, जिसमें मैं अच्छी लगी हूं।' फिल्म के साथ ही ये गाना भी बहुत सुपरहिट रहा था।

बॉलीवुड कमबैक पर बोलीं ममता कुलकर्णी

फिल्मों में वापसी को लेकर इनकार करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा, 'अब मैं पूरी तरह से संन्यासी हूं। मैं 23 साल तक एक तपस्विनी की तरह रही हूं।' 'करण अर्जुन', 'क्रांतिवीर', 'तिरंगा', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी बड़ी हिट फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने शाहरुख खान और सलमान खान जैसे अपने साथी कलाकारों के बारे में मजेदार किस्से सुनाए। 'कोई जाए तो ले आए' के अलावा ममता कुलकर्णी ने अपने करियर के दौरान कई आइटम नंबर्स प्ले किए थे, जिसमें लव रैप, लांबा लांबा घूंघट, मुंह काला, मुकाबला लैला और भोली भाली लड़की शामिल है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement