शाहरुख खान संग 'रईस' में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का एक वीडियो हाल ही में सामने आया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में माहिरा खान के साथ लाइव इंटरव्यू के दौरान स्टेज पर बदतमीजी देखने को मिली थी। किसी शख्स ने एक्ट्रेस के ऊपर बीच इंटरव्यू कुछ सामान फेंका, लेकिन एक्ट्रेस ने इस पर बहुत ही शांति से रिएक्ट किया और शख्स को उसकी गलती का एहसास दिलाया। इस दौरान माहिरा गुस्सा नहीं हुईं, बल्कि हंसते हुए ऐसा ना करने की बात कही. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने लगा, जिसे अब माहिरा खान ने भी शेयर किय है और साथ ही इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
स्टेज पर हुई बदसलूकी पर माहिरा का रिएक्शन
माहिरा खान ने इस घटना पर अपना ओपिनियन देते हुए लिखा- 'जो भी कुछ हुआ,वो किसी ने नहीं सोचा होगा। किसी ने नहीं सोचा होगा कि स्टेज पर किसी पर कुछ फेंक देना ठीक था, चाहे फिर वो कागज में लिपटा हुआ फूल ही क्यों ना हो। ये गलत मिसाल पेश करता है। ये बिलकुल भी ठीक नहीं है, ये स्वीकार नहीं किया जा सकता। कई बार ऐसा होता है जब मैं डर भी जाती हूं। सिर्फ अपने लिए नहीं, उनके लिए भी जो मॉब जैसी परिस्थितियों में घिर जाते हैं। ये उनके लिए खतरनाक हो सकता है।'
क्या बोलीं माहिरा खान?
माहिरा ने पोस्ट में आगे लिखा- 'तो मेरी बात को ध्यान से सुनिए, जब हम वापस लौट रहे थे तो किसी ने मुझसे कहा कि इसके बाद अब हम कभी यहां इवेंट नहीं करेंगे। लेकिन, ये हल नहीं है। यहां दस हजार या उससे भी ज्यादा भीड़ रही होगी, जो अपना प्यार और उत्साह दिखा रहे थे। मैं देख सकती थी कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो अपनी एक्साइटमेंट को कैसे रोकें या कैसे छुपाएं। स्टेज पर चीज फेंकने वाला जो भी था, वो इन 10 हजार में से सिर्फ 1 था।'
शायद मुझे उस स्पॉट पर नहीं रखना चाहिए था
'शायद इस घटना के बा मुझे यहां से उठकर चले जाना चाहिए था। शायद भीड़ स्क्रीनिंग की जा सकती थी, शायद मुझे उस स्पॉट पर नहीं रखना चाहिए था। बहुत सारे ऑप्शन हो सकते थे और होने भी चाहिए। मगर मैं इस बात को दृढ़ता से महसूस करती हूं कि हमें पाकिस्तान के और भी शहरों में इवेंट्स करने की जरूरत है। जितना ज्यादा आप अलर्ट होंगे, उतने ज्यादा जागरूक और शिक्षित होंगे। ये सब सामान्य करने की जरूरत है। लोग, शहर, हमारी संस्कृति के प्रति हमारी समझ और एकता, सब फूलेगा-फलेगा!'