Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. महेश मांजेरकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक, जानिए क्या है पूरा मामला

महेश मांजेरकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक, जानिए क्या है पूरा मामला

आज एक्टर-निर्देशक महेश मांजेरकर को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। इस केस के कारण महेश बुरी तरह फंसते दिख रहे थे। मगर मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि दर्ज मामले में गिरफ्तारी नहीं होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 01, 2022 18:52 IST
Mahesh Manjerkar Will Not Arrest Says Bombay High Court know what is the whole matter
Image Source : INSTAGRAM फाइल फोटो

Highlights

  • एक मराठी फिल्म को लेकर दर्ज किया गया था मामला
  • महेश मांजेरकर ने उस फिल्म का किया है निर्देशन
  • तीन लोगों के खिलाफ फरवरी में दर्ज कराई गई FIR

आज एक्टर-निर्देशक महेश मांजेरकर को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। इस केस के कारण महेश बुरी तरह फंसते दिख रहे थे। मगर मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि दर्ज मामले में गिरफ्तारी नहीं होगी। फिलहाल कुछ समय के लिए कोर्ट ने इसको लेकर रोक लगाई है। हालांकि अभी भी इस केस को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है।

अपनी मराठी फिल्म की रिलीज के बाद से ही महेश कानूनी पचड़े में फंसते दिखे। मुंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सिटी पुलिस को निर्देश दिया कि वह मराठी फिल्म में नाबालिगों पर अश्लील दृश्यों फिल्माने के मामले में फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर और दो निर्माताओं के खिलाफ तीन हफ्ते तक गिरफ्तारी जैसी कोई कार्रवाई नहीं करें।

न्यूज एजेंसी एएनआई की जानकारी के मुताबिक, 23 फरवरी को मांजरेकर और अन्य के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। 

यूक्रेन में मारे गए छात्र पर छलका फरहान का दर्द, कहा- "उम्मीद है सब सुरक्षित घर आ जाएं..."

फिल्म का निर्देशन महेश मांजेरकर ने किया है और निर्माता नरेंद्र हीरावत व श्रेयांश हीरावत हैं। केस दर्ज होने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था। साथ ही गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा की मांग की थी जिसमें उनको राहत दी गई।

इस मामले में सुनवाई के दौरान जजों ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद फिल्म रिलीज हो चुकी है। साथ ही कथित आपत्तिजनक दृश्य को फिल्म से हटा दिया गया जो कि ट्रेलर में देखने को मिला था। ट्रेलर में आपत्तिजनक सीन देखने के बाद ही बवाल मचा था। 

कंगना ने विक्रांत मैसी को कहा था 'कॉकरोच', हिमाचली लड़की से शादी करने पर किया ऐसा कमेंट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement