Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'टॉयलेट सड़ गया', वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से बुजुर्ग करने लगा शिकायत, क्या बोले एक्टर?

'टॉयलेट सड़ गया', वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से बुजुर्ग करने लगा शिकायत, क्या बोले एक्टर?

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान किया। मतदान करने के बाद, जब अभिनेता अपनी कार तक पहुंच रहे थे और बुजुर्ग व्यक्ति ने एक अनुरोध किया, जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अक्षय कुमार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 20, 2024 17:16 IST, Updated : Nov 20, 2024 23:43 IST
Akshay kumar
Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार से बुजुर्ग ने की शिकायत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाताओं ने वोट डाले। सिने जगत की हस्तियां भी इसमें पीछे नहीं रहीं। सिनेमा जगत के कई सितारों ने सुबह-सुबह आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और वोट डाले। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी मतदान करने पहुंचे। वह मतदान करने के लिए पहुंचने वाले पहले सेलिब्रिटीज में से एक थे। उन्होंने सुबह करीब साढ़े सात बजे मतदान किया। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जैसे ही अक्षय मतदान केंद्र में दाखिल हुए, पैपराज़ी उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए इकट्ठा हो गए।

अक्षय कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

बता दें कि अक्षय के पास पिछले कई सालों से कनाडा की नागरिकता थी। लेकिन अब भारत की नागरिकता लेने के बाद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया था। यह भी कहा जाता है कि वह बुधवार को मतदान केंद्र पर पहले मतदाता थे। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने मतदाताओं के लिए की गई योजना की सराहना की। इसके बाद एक बुजुर्ग शख्स अक्षय से बात करते नजर आए। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बुजुर्ग व्यक्ति ने क्या कहा?

बुजुर्ग व्यक्ति ने अक्षय को रोका और अभिनेता ने उसे नजरअंदाज किए बिना उनकी बात सुनी। बुजुर्ग व्यक्ति ने अक्षय कुमार से कहा- "सर, आपने जो टॉयलेट बनवाया था, वह अंदर से सड़ चुका है। अब हमारे लिए नया बना दीजिए। मैं पिछले तीन साल से इसकी मरम्मत करा रहा हूं।" 

बुजुर्ग की शिकायत पर क्या बोले अक्षय कुमार?

इस पर अक्षय ने पूछा, क्या आप रिपेयरिंग कर रहे हैं? ठीक है, मैं आपका काम कर दूंगा। मैं बीएमसी से बात करता हूं।'' बुजुर्ग ने आगे कहा कि यह लोहे का बना है, इसलिए रोज सड़ता है और हर दिन पैसे देने पड़ते हैं। इस पर अक्षय ने कहा, ''ठीक है, मैं उनसे बात करूंगा। ये बीएमसी का काम है।'' इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों की ये बातचीत सुनकर अक्षय के बॉडीगार्ड और बाकी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

इन फिल्मों में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार खेल खेल में, सरफिरा और बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अब वह 'हाउसफुल 5' और 'वेलकम टू जंगल' में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement