Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'शंकर' के सुरों से होगा महाकुंभ का शुभारंभ, मोहित चौहान की आवाज करेगी भक्तिमय, ये रहा पूरे 7 सिंगर्स का शेड्यूल

'शंकर' के सुरों से होगा महाकुंभ का शुभारंभ, मोहित चौहान की आवाज करेगी भक्तिमय, ये रहा पूरे 7 सिंगर्स का शेड्यूल

महाकुंभ 2025 की शुरुआत में अब केवल 2 दिन बचे हैं। साथ ही यहां बॉलीवुड सिंगर्स भी अपनी आवाज का समां बांधने वाले हैं। मंत्रालय ने सिंगर्स के प्रोग्राम की तारीख भी जारी कर दी है। महाकुंभ में पहले दिन शंकर महादेवन अपनी आवाज से समां बांधेंगे और मोहित चौहान इसका समापन करेंगे।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 11, 2025 11:13 IST, Updated : Jan 11, 2025 11:13 IST
Mahakumbh 2025
Image Source : INSTAGRAM महाकुंभ में सिंगर्स का होगा प्रोग्राम

महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी से होने वाला है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज में भक्तों और संतों का आगमन शुरू हो चुका है और 2 दिन बाद इसकी शुरुआत होने वाली है। महाकुंभ के इस मेले में बॉलीवुड के सिंगर्स भी यहां अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। कल्चरल मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को सिंगर्स की लिस्ट जारी कर दी थी। जिसमें शंकर महादेवन से लेकर मोहित चौहान तक के नाम शामिल थे। अब मंत्रालय ने शनिवार को ईवेंट्स की तारीखों के साथ लिस्ट जारी की है। जिसमें बताया गया कि शंकर महादेवन अपने सुरों से महाकुंभ के गायकी ईवेंट्स की शुरुआत करेंगे। 13 जनवरी को शंकर महादेवन का पहला प्रोग्राम यहां होने वाला है।

शंकर महादेवन के साथ यहां कैलाश खेर, शान मुखर्जी, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ, मालिनी अवस्थी समेत कई सिंगर्स यहां अपने सुरों से समां बांधेंगे। शनिवार को मिनिस्ट्री ने बताया शंकर महादेवन के बाद रवि त्रिपाठी 25 जनवरी को यहां अपनी आवाज से लोगों का मन मोहेंगे। इसके साथ ही 26 जनवरी को साधना सरगम, 27 जनवरी को शान औ 31 जनवरी को रजनी और गायत्री की जोड़ी यहां गाना गाएंगे। इसके बाद फरवरी में 10 तारीख को हरिहरन के गाने सुन सकेंगे। 23 फरवरी को कैलाश खेर का प्रोग्राम होगा। इस गायकी के ईवेंट्स का समापन मोहित चौहान अपनी आवाज से 24 फरवरी को करेंगे। इसके बाद 27 फरवरी को महाकुंभ का समापन हो जाएगा। 

ये बॉलीवुड सितारे करेंगे शिरकत

बता दें कि महाकुंभ में फिल्मी सितारे भी शिरकत करने वाले हैं। जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनूप जलोटा, रेणुका सहाणे, आशुतोष राणा, रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह और राखी सावंत समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे यहां पहुंचेंगे। बता दें कि महाकुंभ के शुभारंभ में अब बस 2 ही दिन बचे हैं। 13 जनवरी से शुरू हो रहे इस महाकुंभ में 14 जनवरी को पहला शाही स्नान होने वाला है। यहां लंबे समय से महाकुंभ की तैयारियां चल रहा है। हजारों की संख्या में साधुओं का आगमन हो गया है। पूरे शहर में अखाड़े लग गए हैं। साथ ही भक्तों के लिए यहां शानदार व्यवस्थाएं भी की गई हैं। साथ ही 7 परतों में पुलिस भी यहां सुरक्षा व्यवस्था का जाल बिछाए बैठी है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement