उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेले की शुरुआत हो गई है। देश-दुनिया से लाखों लोग पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जल्द ही बॉलीवुड की भी कई हस्तियां महाकुंभ मेले का हिस्सा बनेंगी। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट से लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे। इस बीच अमिताभ बच्चन ने एक महाकुंभ से जुड़ा एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है। इस ट्वीट ने बिग बी के फैंस को थोड़ा कनफ्यूज भी कर दिया है।
चर्चा में अमिताभ बच्चन का ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने X (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि क्या अमिताभ बच्चन भी संगम में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं? अमिताभ बच्चन ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा- 'महाकुंभ स्नान भवः'। बिग बी का ये ट्वीट अब वायरल हो गया है और इसे देखने के बाद फैंस कन्फ्यूज हैं कि क्या शहंशाह ने भी संगम में स्नान किया है।
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन
X यूजर अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने उन्हें ठंड से बचने की सलाह दी तो किसी ने खुशी जाहिर की। वहीं कुछ ने प्रयागराज में भारी भीड़ का हवाला देते हुए उन्हें घर पर रहने की ही नसीहत दे डाली। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा- 'आप गए या नहीं?' एक अन्य ने लिखा- 'आस्था के महाकुंभ में पावन अमृत स्नान पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं बच्चन जी।' एक ने बिग बी की सेहत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए लिखा- 'ठंड से बचकर ही स्नान करिएगा सर।'
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्म 'कल्कि 898 एडी' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। ये फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार भी नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो अब वह 'जमानतः एंड जस्टिस फॉर ऑल', 'बी हैप्पी', 'द इंटर्न' और 'आंखें 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति 16 होस्ट करने में व्यस्त हैं।