Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. महाभारत का 'अभिमन्यु', अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर हुआ फेमस, कहां हुआ गुमनाम?

महाभारत का 'अभिमन्यु', अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर हुआ फेमस, कहां हुआ गुमनाम?

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की और दर्शकों ने इन्हें खूब पसंद किया। कुछ कलाकरों को तो इनके किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है। एक ऐसा ही चाइल्ड आर्टिस्ट फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा भी है, जिसे दर्शक 'छोटा अमिताभ' कहते थे।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 02, 2025 6:30 IST, Updated : Jan 02, 2025 7:28 IST
Amitabh Bachchan
Image Source : INSTAGRAM अब कहां है 'मुकद्दर का सिकंदर' का 'छोटा अमिताभ'?

बॉलीवुड में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट हैं जिन्होंने अपने किरदार से दर्शकों के दिल जीत लिए और । कुछ कलाकरों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि दर्शक आज भी इन्हें इनके किरदारों के लिए याद करते हैं। एक ऐसा ही चाइल्ड आर्टिस्ट फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा है, जिन्हें दर्शक 'छोटा अमिताभ' कहते थे। भले ही आप इनको इनके रियल नाम से ना जानते हों, लेकिन इनकी एक झलक देखते ही आप इन्हें पहचान जाएंगे। 'मुक्कदर का सिकंदर' फिल्म में इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस चाइल्ड एक्टर का नाम मयूर राज वर्मा है, जिन्होंने महाभारत में अभिमन्यू के रोल से भी खूब तारीफें बटोरीं।

सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट 

'मुक्कदर का सिकंदर' फिल्म करने के बाद मयूर को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि वे उस समय के सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए थे। मुकद्दर का सिकंदर के अलावा उन्होंने 'लावारिस' में भी अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाया । इसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनका करियर चल निकला और बैक टू बैक कई फिल्मों का हिस्सा रहे।  उन्होंने 'महाभारत'  में अभिमन्यु का किरदार निभाया, लेकिन इसके बाद मयूर किसी बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दिए।

अरबों के मालिक हैं मयूर राज वर्मा

बॉलीवुड में छोटा अमिताभ' के नाम से पहचान बनाने बाले मयूर राज वर्मा आज ही भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन संपत्ति के मामले में वह किसी स्टार से कम नहीं हैं। उनके जीवन में एक समय ऐसा आया, जब उन्हें एक्टिंग से दूरी बनानी पड़ गई। हालांकि, भले ही अभिनेता लंबे समय से किसी फिल्म में नजर ना आए हों, वह अपने बिजनेस से जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। मयूर अपनी पत्नी के साथ रेस्टोरेंट चलाते हैं, उनकी पत्नी नूरी शेफ हैं। इसके साथ ही मयूर एक्टिंग क्लास और कई वर्कशॉप भी चलाते हैं।

mayur raj verma

Image Source : INSTAGRAM
मयूर राज वर्मा

विदेश में बसे मयूर राज वर्मा

बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना मुकाम बनाने वाले मयूर राज वर्मा भारत छोड़ चुके हैं और वेल्स में रहते हैं। मयूर ने जिन भी फिल्मों में काम किया, उन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने स्क्रीन से दूरी बना ली और अब परिवार के साथ विदेश में रह रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement