Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अपनी ही चाल पड़ी मंसूर अली खान पर भारी, कोर्ट ने लगाई लताड़, कहा- तृषा को करना चाहिए केस

अपनी ही चाल पड़ी मंसूर अली खान पर भारी, कोर्ट ने लगाई लताड़, कहा- तृषा को करना चाहिए केस

मंसूर अली खान और तृषा कृष्णन का मामला कोर्ट पहुंच गया था। मंसूर अली खान ने तृषा कृष्णन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया। इस मामले की सुनवाई के दौरान मंसूर अली खान पर ये दांव उल्टा पड़ गया और इसी के चलते कोर्ट ने फटकार भी लगाई।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published on: December 12, 2023 14:45 IST
Mansoor Ali Khan, Trisha Krishnan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मंसूर अली खान और तृषा कृष्णन।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मंसूर अली खान और तृषा कृष्णन का मामला तूल पकड़े था। 'लियो' फेम पॉपुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को लेकर को एक्टर मंसूर अली खान ने भद्दा बयान दिया था। आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उन्होंने न सिर्फ माफी मांगने से इंकार किया था बल्कि तृषा के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में मदरास हाई कोर्ट ने सुनवाई की और मंसूर अली खान को लताड़ लगाई। ऐसे में उनका मुकदमा करना उन पर ही भारी पड़ गया। कोर्ट ने साफ कर दिया कि ये मामला 'उलटा चोर कोतवाल को डांटे' जैसा ही था।  

मंसूर ने मांगा था मुआवजा

मद्रास उच्च न्यायालय ने तृषा, चिरंजीवी और खुशबू सुंदर से एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा मांगने पर अभिनेता मंसूर अली खान को फटकार लगाई है। अभिनेता ने आरोप लगाया कि तृषा पर उनके बयान की पुष्टि किए बिना तीनों ने सार्वजनिक रूप से उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए। याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई और अभिनेता की खूब खिंचाई हुई। 

कोर्ट ने लगाई फटकार

न्यायमूर्ति एन सतीश कुमार ने आश्चर्य जताया कि तृषा के बजाय मंसूर ने मानहानि का मुकदमा क्यों दायर किया था। उन्होंने कहा, 'क्या गिरफ्तारी से बचने के लिए ही बिना शर्त माफी मांगी थी? दरअसल, तृषा को क्षति के लिए मुकदमा दायर करना चाहिए था। ये किस वजह से कोर्ट में केस फाइल किया है?' अदालत ने उनसे सवाल किया और उनके वकील से अनुरोध किया कि वह उन्हें सलाह दें कि सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी से कैसे कार्य किया जाए। न्यायाधीश ने तृषा चिरंजीवी और खुशबू को भी मुकदमे पर जवाब देने का निर्देश दिया।

दोबारा होगी सुनवाई

मंसूर ने दावा किया कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं कहा है। उनकी याचिका में कहा गया है कि वह केवल उन नकारात्मक पहलुओं पर टिप्पणी कर रहे थे जो उन्होंने अतीत में निभाए थे और उन्होंने जो कुछ दृश्य किए थे वे अब आदर्श नहीं हैं। उन्होंने दोहराया कि उनके बयान में तृशा या किसी भी महिला के खिलाफ कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की गई थी। हालांकि न्यायाधीश ने लगातार विवादों में रहने के लिए मंसूर की आलोचना की। मंसूर के वकील ने अभिनेता के अनकटे साक्षात्कार के फुटेज प्रस्तुत किए जहां उन्होंने कथित बयान दिया था। अदालत ने तृषा, चिरंजीवी और खुशबू को अपना बयान पेश करने के लिए कहते हुए मामले को 22 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

मंसूर ने किया था माफी मांगने से इंकार

बता दें, मंसूर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा और अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मेरा व्यक्तिगत तौर पर यह मतलब नहीं था। अगर कोई बलात्कार या हत्या का दृश्य है तो क्या वह सिनेमा में वास्तविक है? क्या इसका मतलब वास्तव में किसी के साथ बलात्कार करना है? सिनेमा में हत्या का क्या मतलब है? क्या यह सच है? इसका मतलब है कि वे सचमुच किसी की हत्या कर रहे हैं? मुझे माफी मांगने की क्या जरूरत है? मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। मैं सभी अभिनेत्रियों का सम्मान करता हूं।' मंसूर इतने पर नहीं रुके थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी लिखे, जिसमें उन्होंने तृषा को गलत ठहराया था। वहीं एक में तंज कसते हुए माफी मांगी थी, जिसके बाद वो उस माफी से तुरंत पलट गए थे और इसके बाद उन्होंने कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज किया था। 

क्या था पूरा मामला

पहले आपको बताते हैं कि मामला कैसे शुरू हुआ। हाल में ही एक बातचीत के दौरान तृषा कृष्णन के 'लियो' में सह-कलाकार मंसूर अली खान ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वह तृषा के साथ काम कर रहे हैं तो उन्हें लगा कि उन दोनों को लेकर एक बेडरूम सीन होगा, लेकिन सेट पर उन्हें तृषा दिखाई ही नहीं दीं। 'लियो' में तृषा और मंसूर अली खान का एक साथ कोई सीन नहीं था। मंसूर की टिप्पणियों के बाद एक्ट्रेस ने एक्स पर एक नोट लिखा, जिसमें कहा कि वह ये सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें अपने जीवन में कभी भी मंसूर के साथ काम न करना पड़े। 

ये था मंसूर का बयान

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मंसूर ने एक साक्षात्कार के दौरान कथित तौर पर कहा, 'जब मैंने सुना कि मैं त्रिशा के साथ अभिनय कर रहा हूं तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे वैसे ही बेडरूम में ले जा सकता हूं जैसे मैंने मेरी पिछली फिल्मों में अन्य अभिनेत्रियों के साथ किया था। मैंने कई फिल्मों में बहुत सारे बलात्कार दृश्य किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इन लोगों ने कश्मीर शेड्यूल के दौरान सेट पर त्रिशा को मुझे दिखाया भी नहीं।'

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर के 'एनिमल' वाले किरदार की हो रही ऋषि कपूर के इस रोल से तुलना, फैंस बोले- जैसा बाप वैसा बेटा

अनुष्का-विराट के एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की Photos वायरल, एक्ट्रेस छिपाती दिखीं बेबी बंप

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement