Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शादी की सिल्वर जुबली पर माधुरी दीक्षित ने पति संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो, 1 मिनट में दिखाया 25 साल का सफर

शादी की सिल्वर जुबली पर माधुरी दीक्षित ने पति संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो, 1 मिनट में दिखाया 25 साल का सफर

माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के 25 साल होने पर एक स्पेशल रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके आउटिंग और पब्लिक अपीयरेंस के कई खूबसूरत पल देखने को मिल जाएंगे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 18, 2024 11:16 IST, Updated : Oct 18, 2024 11:16 IST
Madhuri Dixit
Image Source : INSTAGRAM माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ने मनाई शादी की सिल्वर जुबली

माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने ने गुरुवार को अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाई। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रोमांटिक वीडियो शेयर कर अपने पार्टनर को बेहद ही खास अंदाज में विश किया है। वीडियो में बॉलीवुड की धक धक गर्ल को अपने पति पर खूब प्यार लुटाते दिखा जा सकता है। माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ने साल1999 को शादी की थी और अब अपनी शादी की सिल्वर जुबली पर रोमांटिक वीडियो शेयर कर छा गए हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये लेटेस्ट पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

25वीं एनिवर्सरी पर माधुरी दीक्षित ने पति पर लुटाया प्यार

माधुरी दीक्षित ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार, हंसी और आपके साथ अनगिनत यादों के 25 साल। हैप्पी एनिवर्सरी,माय फॉरएवर  @drneneofficial।' श्रीराम नेने ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है और अपनी लाइफ पार्टनर के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, 'जैसा कि एक आदमी ने कहा है, दो दिल जो एक होकर धड़कते हैं। मेरी हमसफर और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद... 25वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। आप मेरे लिए इस दुनिया की सबसे खूबसूरत वाइफ हैं, सबसे प्यारी और समझदार। हमने अपनी जिंदगी का लगभग आधा हिस्सा एक साथ बिताया है जो हमारी लाइफ के सबसे बेहतरीन साल रहे हैं, कई यादें बनाते हुए, बच्चों की परवरिश करते हुए, मौज-मस्ती करते हुए और 25 साल बीत गए।'

माधुरी की प्रेम कहानी

1999 में, माधुरी दीक्षित ने लॉस एंजिल्स में कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी की। अभिनेत्री ने एक बार डांस दीवाने में खुलासा किया था कि वो एक्ट्रेस है ये बात उनके पति नेने को नहीं पता थी। इतना ही नहीं वह अपनी शादी तक सब कुछ ऐसा ही रखना चाहती थीं। वह नहीं चाहती थी कि ये बात शादी के पहले नेने को पता चले क्योंकि जब लोग आपको एक अभिनेत्री के रूप में देखते हैं तो उनके मन में पहले से ही धारणाएं बन जाती है कि वो आपसे शादी कर ले। मगर मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। मुझे सही व्यक्ति मिला, मैं शादी करना चाहती थी और मैंने शादी कर ली।'

माधुरी दीक्षित का वर्कफ्रंट

इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी, कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म 'भूल भुलैया 3' में 'मंजुलिके' के रूप में नजर आने वाली हैं। फिल्म में विद्या बालन, राजपाल यादव, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा भी हैं। यह फिल्म 1 नवंबर, 2024 को बड़े पर्दे पर आने वाली है। 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर देने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement