Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. डीवा वाले स्वैग के साथ नई गाड़ी लेने पहुंचीं माधुरी दीक्षित, कीमत जानकर खुला रह जाएगा मुंह

डीवा वाले स्वैग के साथ नई गाड़ी लेने पहुंचीं माधुरी दीक्षित, कीमत जानकर खुला रह जाएगा मुंह

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं। उन्होंने हाल में ही नई गाड़ी खरीदी, जिसे लेने के लिए वो बिल्कुल डीवा वाले अंदाज में पहुंचीं। इस गाड़ी की कीमत आपको हैरत में डाल देगी। यहां देखें चमचमाती कार की झलक।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 14, 2025 11:30 IST, Updated : Jan 14, 2025 12:19 IST
madhuri Dixit
Image Source : INSTAGRAM माधुरी दीक्षित नई कार के साथ।

बॉलीवुड की डांस डीवा और खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित जब भी फैंस के बीच नजर आती हैं तो उनका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। माधुरी दीक्षित हाल में ही स्पॉट की गई। बीती रात वो अपनी पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। ब्लैक शिमरी बॉडीकॉन गाउन में वो पूरे स्वैग में दिखीं। इतनी तैयारी एक्ट्रेस ने अपनी नई कार लेने के लिए की थी। जी हां, माधुरी दीक्षित ने नई कार खरीद ली है। ये कोई मामूली कार नहीं बल्कि एक प्योर लग्जरी है। एक्ट्रेस का स्वैग इस कार में बैठकर और भी अधिक बढ़ गया। नई कार का वीडियो भी सामने आया है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं। 

माधुरी दीक्षित ने खरीदी ये कार

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने दोनों ही महंगी और शानदार लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। दोनों के पास पहले ही कई महंगी गाड़ियां हैं। अब इसी लिस्ट में इन्होंने एक और गाड़ी शामिल कर ली है। एक्ट्रेस ने फेरारी 296 GTS खरीदी है। हाई स्पीड वाली इस स्पोर्ट्स कार की कीमत आसमान छू रही है, जो 6 करोड़ रुपये है। इंस्टाग्राम पर एक पैप पेज ने इसकी झलक दिखाई है। माधुरी और श्रीराम नेने एक साथ एक बिल्डिंग से बाहर निकलती दिखीं। ब्लैक ड्रेस में माधुरी दिखीं तो वहीं उनके पति ने ब्लैक सूट कैरी किया था। दोनों अपनी खूबसूरत नई लाल कार में सवार हुए और चले गए। 

यहां देखें वीडियो

माधुरी की नई कार के बारे में 

माधुरी की नई कार, फेरारी 296 GTS रोसो कोर्सा है। ये एक टू-सीटर कूप है। कारवाले डॉट कॉम के अनुसार ये गाड़ी एक कन्वर्टिबल कार है, जिसकी कीमत 6.24 करोड़ रुपये से शुरू होती है। ऑटोमैटिक कार एक वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 2992 cc का इंजन है। फेरारी 296 GTS 14 रंगों में उपलब्ध है। इसमें रियर मिड-इंजन और रियर-व्हील ड्राइव है। एक्ट्रेस को आखिरी बार अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था। 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और राजेश शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement