Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वेलेनटाइन पर जन्मी थी ये सुपरहिट हीरोइन, 36 साल की उम्र में हुई मौत और फिर रिलीज हुई थी पहली रंगीन फिल्म

वेलेनटाइन पर जन्मी थी ये सुपरहिट हीरोइन, 36 साल की उम्र में हुई मौत और फिर रिलीज हुई थी पहली रंगीन फिल्म

मधुबाला की आज पुण्यतिथि पर सिनेमा प्रेमियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। महज 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस मधुबाला के योगदान को आज भी याद किया जाता है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 23, 2025 6:00 IST, Updated : Feb 23, 2025 6:00 IST
Madhubala
Image Source : INSTAGRAM मधुबाला

बॉलीवुड सिनेमा की दिग्गज हीरोइन मधुबाला की दीवानगी के किस्से आज भी फिल्मी गलियारों में सुनाई देते रहते हैं। मधुबाला बॉलीवुड की ऐसी हीरोइन रही हैं जिनकी खूबसूरती और एक्टिंग के सभी लोग कायल थे। मधुबाला सिनेमा की दुनिया में वो हीरोइन थीं जिनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाया करती थीं। आज मधुबाला की पुण्यतिथि है। इस खास मौके पर जानते हैं मधुबाला की जिंदगी की कहानी। वेलेनटाइन डे के दिन जन्मी ये हीरोइन महज 36 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गई। लेकिन 36 साल की उम्र में ही मधुबाला शोहरत का फलक चूमने में कामयाब रहीं। मधुबाला की पहली रंगीन फिल्म उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी। 

70 से ज्यादा फिल्मों में दिखाया जलवा

मधुबाला ने अपने 22 साल के करियर के दौरान लगभग 70 हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। अभिनेत्री का 23 फरवरी 1969 को 36 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था जिन्होंने बाद में स्टेज नेम मधुबाला अपनाया। मधुबाला का जन्म एक गरीब पश्तून परिवार में हुआ था और उनके माता-पिता अताउल्लाह खान और आयशा बेगम थे। जीवन ने परिवार के सामने अनेक चुनौतियां पेश कीं। पांच और छह साल की उम्र में मधुबाला ने अपनी तीन बहनों और दो भाइयों को खो दिया। दुख की बात है कि केवल चार भाई-बहन ही वयस्कता तक जीवित रहे। चूंकि परिवार फिल्म देखने के लिए पास के थिएटर में गया था वे गोदी विस्फोट से बचने में सफल रहे जिससे उनका घर नष्ट हो गया।

घर पर ही सीखी हिंदी और उर्दू

मधुबाला कभी स्कूल नहीं गईं और उनके पिता ने उन्हें घर पर ही हिंदी और उर्दू सिखाई। पाकिस्तान के पेशावर में इंपीरियल टोबैको कंपनी में अपनी नौकरी खोने के बाद मधुबाला के पिता परिवार को दिल्ली और बाद में बॉम्बे ले आए। मधुबाला ने नौ साल की छोटी उम्र में उन्होंने 1942 की फिल्म बसंत में एक बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की। उन्हें बेबी मुमताज नाम दिया गया था। बाद में यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। उन्होंने तुरंत लोकप्रियता हासिल की और राजपूतानी, फुलवारी, पुजारी और धन्ना भगत सहित विभिन्न फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया। ऐसा कहा जाता है कि अपने पिता के साथ एक कश्मीरी ज्योतिषी के पास जाने के दौरान ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि वह बहुत पैसा कमाएगी लेकिन उसे कभी सच्चा प्यार नहीं मिलेगा। 

प्रेम नाथ के साथ रहा अफेयर

वह अभिनेता प्रेम नाथ के साथ एक रिश्ते में थीं लेकिन धार्मिक मतभेदों के कारण वे अलग हो गए। उन्हें अपने मुगल-ए-आजम के सह-कलाकार दिलीप कुमार से प्यार हो गया जो उस समय काफी चर्चित रिश्ता था। उनकी सगाई भी हो गई लेकिन दिलीप कुमार ने उन्हें शादी के बाद अपने परिवार से संबंध रखने से मना किया जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया। वे अलग हो गए लेकिन इससे मधुबाला का दिल टूट गया। बाद में उन्होंने मशहूर गायक और अभिनेता किशोर कुमार से शादी की। मधुबाला अपने आखिरी कुछ दिनों में एकांतप्रिय हो गईं और 36 साल की कम उम्र में दिल से जुड़ी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement