Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सूट-बूट में दिखा 'महाराज' का करसन दास, आमिर के लाडले ने श्रीदेवी की लाडली से किया 'लवयापा'

सूट-बूट में दिखा 'महाराज' का करसन दास, आमिर के लाडले ने श्रीदेवी की लाडली से किया 'लवयापा'

जुनैद खान-खुशी कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ आने के लिए तैयार है। फिल्म का पहला गाना और टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ देखने को मिल रही है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 03, 2025 14:30 IST, Updated : Jan 03, 2025 14:30 IST
loveyappa
Image Source : INSTAGRAM खुशी कपूर और जुनैद खान।

फैंटम स्टूडियोज और AGS एंटरटेनमेंट ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की थीऐट्रिकल डेब्यू की तैयारी पूरी कर ली है। बीते दिनों ही इनकी आने वाली फिल्म के नाम का भी ऐलान कर दिया। ये रोमांटिक-कॉमेडी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए रेडी हो गई है। इस फिल्म में नई और फ्रेश एनर्जी देखने को मिलेगी और इसी के साथ नया रोमांटिक पेयर भी बॉलीवुड को मिल जाएगा। फिल्म 'लवयापा' की घोषणा के बाद ही अब इसका टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया गया है, जो लोग को और अधिक उत्साहित कर रहा है। 

ऐसी होगी फिल्म की कहानी

जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली थिएट्रिकल रिलीज में एक्टर पहली बार ऐसे किरदार निभाते नजर आएंगे। 'लवयापा' एक हल्की-फुल्की और मजेदार कहानी के साथ दर्शकों को कुछ नया दिखाने का वादा करती है। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है, जो इस साल का लव एंथम बनने के लिए तैयार है। टाइटल ट्रैक पूरी तरह से एनर्जी से भरपूर है, जिसमें जोश भरे बीट्स और ऐसे लिरिक्स हैं जो युवाओं और Gen-Z को खूब पसंद आएंगे। गाने का कनेक्ट करने वाला अंदाज फिल्म की बड़ी अपील की ओर इशारा करता है। 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'लवयापा' मॉडर्न रोमांस की दुनिया में बसी एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जोशीले म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से सजी हुई है। प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती 'लवयापा' हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करती है। यह फिल्म 2025 की सबसे रोमांचक सिनेमाई पेशकशों में से एक बनने के लिए तैयार है। अपने कैलेंडर में 7 फरवरी 2025 की तारीख मार्क कर लें, इसी दिन ये फिल्म रिलीज हो रही है। 

यहां देखें वीडियो 

इन फिल्मों में आए नजर

बता दें, आने वाला साल स्टारकिड्स के नाम है। आजाद' से राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी डेब्यू की तैयारी में हैं। जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा सुहाना खान भी पापा शाहरुख खान के साथ थिएट्रिकल डेब्यू करेंगी। वैसे बात करें जुनैद खान की तो वो इससे पहले ओटीटी रिलीज 'महाराज' में नजर आ चुके हैं। उनसे इतर खुशी कपूर भी 'आर्चीज' से डेब्यू की थी, जो पूरी तरह से स्टाइकिड्स की फिल्म थी और इसे जोया अख्तर ने बनाया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement