Saturday, March 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. खुशी कपूर ने मिस्ट्री मैन संग पोस्ट की फोटो, देख चकरा गया लोगों का दिमाग, पूछा अजीब सवाल

खुशी कपूर ने मिस्ट्री मैन संग पोस्ट की फोटो, देख चकरा गया लोगों का दिमाग, पूछा अजीब सवाल

खुशी कपूर इन दिनों 'लवयापा' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं और इसी बीच एक्ट्रेस ने मिस्ट्री मैन के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसने हुडी पहन रखी है। नेटिजन्स अब अंदाजा लगा रहे हैं कि यह खुशी का रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना है या फिर को-स्टार जुनैद खान है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 31, 2025 16:49 IST, Updated : Jan 31, 2025 16:49 IST
khushi kapoor
Image Source : INSTAGRAM खुशी कपूर।

खुशी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन में लगी हुई हैं जो 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। हर प्रमोशनल इवेंट में जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस करते नजर आ रहे हैं। ये गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब 'लवयापा' प्रमोशन के बीच खुशी ने इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्री मैन के साथ मिरर सेल्फी फोटो पोस्ट की जो चर्चा में बनी हुई है। तस्वीर में एक्ट्रेस इस मिस्ट्री मैन को गले लगाकर पोज देती नजर आ रही हैं, जिसने हुडी पहनी हुई है।

खुशी कपूर के मिस्ट्री मैन की फोटो ने मचाई हलचल

तस्वीर में खुशी कपूर ने मिस्ट्री मैन का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट पर लिखे कैप्शन से हलचल मचा दी है। उन्होंने लिखा, 'ग्रिड पर तो आ गया है, जल्द ही आपके दिलों में भी जगह बना लेगा।' हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये मिस्ट्री मैन कौन है? लेकिन, नेटिजन्स अनुमान लगा रहे हैं कि यह एक्ट्रेस का रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना या को-स्टार जुनैद खान, इब्राहिम में से कोई एक है। एक नेटिजन्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'नहीं @vedangraina क्या यह आप हैं??' दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'अरे यह जुनैद है।' एक और नेटिजन्स ने कमेंट किया, 'क्या यह आपका बॉयफ्रेंड है?'

इब्राहिम अली खान, वेदांग रैना या जुनैद खान?

खैर, अगर आप सोच रहे हैं कि नेटिजन्स क्यों अनुमान लगा रहे हैं कि यह वेदांग, इब्राहिम या जुनैद हैं तो आपको बता दें कि ऐसी खबरें हैं कि खुशी कपूर और वेदांग रैना एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच, इब्राहिम का नाम सामने इसलिए आया है क्योंकि खुशी उनके साथ एक फिल्म में नजर आएंगी। दोनों करण जौहर के प्रोडक्शन वेंचर में नजर आएंगे, जिसका नाम अभी 'नादानियां' है। शौना गौतम द्वारा निर्देशित ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। वहीं कुछ दिनों से खुशी कपूर और जुनैद खान अपनी फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन में साथ नजर आ रहे हैं। इसलिए यूजर्स कमेंट बॉक्स में इन स्टारकिड्स के नाम का अनुमान लगा रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement