Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Lock Upp: सायशा शिंदे का खुलासा, 'मशहूर फैशन डिजाइनर के साथ बनाया था संबंध'

Lock Upp: सायशा शिंदे का खुलासा, 'मशहूर फैशन डिजाइनर के साथ बनाया था संबंध'

कंगना ने कहा, यौन शोषण वास्तविक है। लोग कहते हैं कि यह हर इंडस्ट्री में होता है, चाहे वह लड़का हो या लड़की। 

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 02, 2022 18:07 IST
Lock Upp
Image Source : INSTAGRAM Lock Upp

मुंबई: 'लॉक अप' की कंटेस्टेंट सायशा शिंदे ने शो में अपने जिदगी के सबसे बड़े राज से पर्दा हटाया। उन्होंने इंडस्ट्री के मशहूर फैशन डिजाइनर के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया। फैसले वाले एपिसोड में सायशा, पायल रोहतगी और अंजलि अरोड़ा बॉटम 3 में थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और शो की होस्ट कंगना रनौत ने सायशा से कहा, मैं सीधे बिना बजर राउंड के आपको अपने राज को बताने का ऑप्शन देती हूं।

सायशा ने कहा, मैं इंडस्ट्री में नई थी। उस वक्त मेरी मुलाकात मेरे फेवरेट डिजाइनर से हुई। जब मैं उनसे मिली, तो मैं बहुत एक्साइटेड थी, उन्होंने मुझे अपने होटल के कमरे में बुलाया और मुझसे बहुत अच्छे से बात की। उन्होंने दिखाने की कोशिश की, कि वह दुखी हैं। जीवन में उनके साथ कोई नहीं है, उनकी तकलीफें देख मैंने उन्हें गले लगा लिया और फिर हमने सेक्स किया।

उसके बाद हम रिलेशन में आए। कुछ दिनों बाद मैंने दोस्तों से सुना कि वह 7-8 लड़कों के साथ पहले भी ऐसा कर चुका है। जब राज खुलने लगा, तो मुझे फैशन वीक से बैन कर दिया गया। उसने मुझे धोखा दिया, उसके कई ब्वॉयफ्रेंड्स थे। कठिनाइयों के बावजूद मैंने हार नहीं मानी और कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। मुझे उम्मीद है कि मेरी कहानी लोगों को इस तरह की चीजों से प्रभावित न होने के लिए प्रेरित करेगी

कंगना ने कहा, यौन शोषण वास्तविक है। लोग कहते हैं कि यह हर इंडस्ट्री में होता है, चाहे वह लड़का हो या लड़की। लेकिन आप हमेशा अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर रखे। 'मी टू' आंदोलन के बाद भी कुछ भी नहीं बदला। सपोर्ट करने पर मुझे कई लोगों ने बैन भी किया।

'लॉक अप' ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है।

 

इसे भी पढ़ें-

Dharmendra Hospitalised: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धमेंद्र की तबीयत बिगड़ी, खुद वीडियो पोस्ट करके दिया अपडेट

पायल रोहतगी के मां न बन पाने वाले खुलासे पर मंगेतर संग्राम सिंह ने कह दी ये बात

Runway 34 Movie Review: जानिए कैसी है अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म

Payal Rohatgi ने Lock Upp शो में रोते हुए किया खुलासा, नहीं बन सकती हैं वो कभी मां

Tiger Shroff's Heropanti 2: कब और कहां देखें टाइगर श्रॉफ की फिल्म, टिकट कैसे बुक करें और HD Download? जानिए

Eid Special Recipe: इस बार ईद पर ट्राई कीजिए स्वादिष्ट किमामी सेवई, जानिए बनाने की रेसिपी 

शरबत से लेकर लस्सी तक, गर्मियों के मौसम में जरूर ट्राई करें रूह आफजा से बनी ये रेसिपी

Eid Special Recipe: शीर खुरमा खिलाकर दें ईद की मुबारकबाद, ये रही आसान सी रेसिपी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement