Highlights
- सोशल मीडिया पर छाया 'आफत'
- तनिष्क बागची ने फिर जीता दिल
Liger new song Aafat: मोस्ट अवेटेड विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) स्टारर 'लाइगर' (Liger) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। शनिवार को फिल्म का तीसरा ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। गाने में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक है। दोनों ने बीच नाचते हुए इस गाने में नई जान डाल दी है।
सोशल मीडिया पर छाया 'आफत'
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने इस गाने 'आफत' में ऐसा डांस किया है कि लोग इनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस गाने को रिलीज हुए अभी चंद घंटे ही हुए हैं और यूट्यूब पर इसे अब तक 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। देखिए ये वीडियो...
क्या बोले विजय देवरकोंडा
इस गाने को लेकर विजय देवरकोंडा ने कहा, "लाइगर के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। 'आफत' म्यूजिक लवर्स के लिए एकदम सही है। मैं पूरी टीम और अनन्या का आभारी हूं कि उन्होंने इस गाने को एक कंप्लीट पैकेज बना दिया है।"
तनिष्क बागची ने फिर जीता दिल
सोनी म्यूजिक के इस गाने को तनिष्क बागची ने क्रिएट किया है यानी इस गाने का म्यूजिक और आवाज दोनों तनिष्क ने दी है। वहीं फीमेल वाइस एक्ट्रेस और सिंगर जहरा खान की है। डांस नंबर को पीयूष भगत और शाजिया सामजी ने कोरियोग्राफ किया है। तेलुगू फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाथ द्वारा अभिनीत 'लाइगर' 25 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है।
Madhubala Biopic: मधुबाला की बायोपिक पर छिड़ा विवाद, मेकर्स के खिलाफ होने वाली है कानूनी कार्रवाई