नई दिल्लीः थलपति विजय और लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' अपने ऐलान के बाद से ही सुर्खियों में है। इस महीने यह सिनेमाघरों में पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार है, फिल्म के मेकर्स ने वादा निभाते हुए फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म में संजय दत्त और विजय सेतुपति एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर इतना दमदार है कि केवल एक नजर से ही कोई यह मान सकता है कि फिल्म लोगों के रोंगटे खड़े करने वाली है।
पल-पल बदलता दिखा विजय का किरदार
ट्रेलर में एक डरपोक थलपति विजय को दिखाया गया है जो अपनी पत्नी (तृषा कृष्णन) और अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ सामान्य जीवन जी रहा है, लेकिन जब कुछ लोग जिंदगी बर्बाद करने लगते हैं, तो हालात इस फैमिली फिल्म को एक्शन फिल्म में बदल देते हैं। ट्रेलर में संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन और कई अन्य महान कलाकार शामिल हैं।
'लियो' को लेकर कुछ खास बातें
'मर्सल' अभिनेता थलपति विजय के अलावा फिल्म में त्रिशा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मंसूर अली खान, मैथ्यू थॉमस, प्रिया आनंद और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में कलाकार शामिल हैं। फिल्म के लिए संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया है और मनोज परमहंस सिनेमैटोग्राफी के हेड हैं। फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार को तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में ट्रेलर रिलीज किया है। हालांकी अब तक हिंदी पोस्टर सामने नहीं आया है।
NTR31 का हुआ धांसू ऐलान, 'केजीएफ' डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ Jr NTR ने मिलाया हाथ
Khufiya Review: स्पाई थ्रिलर फिल्म में छा गए तब्बू और अली फजल, जानिए कैसी है विशाल भारद्वाज की फिल्म
जिमी शेरगिल ने किया अपने करियर की सबसे बड़ी गलती का खुलासा, आज भी है जिसका पछतावा