फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने हाल ही में अपनी एक डाक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' का पोस्टर शेयर किया, जिसके बाद से ही वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं। फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘काली’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में मां काली का चित्रण किया गया है, जिसमें वो सिगरेट पीते हुए दिख रही हैं और उनके एक हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा है। इस पोस्टर से हिन्दू समुदाय के लोगों की भावनाएं आहात हुई हैं। इसे लेकर लोग सोशल मैदा पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग
इस फिल्म का पोस्टर और वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सासातवे आसमान पर है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने ने लीना की गिरफ्तारी की भी मांग की है ट्विटर पर "अरेस्टलीना मणिमेकलाई’ भी ट्रेंड कर रहा है।
लोगों ने हिन्दू धर्म को बदनाम करने का लगाया आरोप
पत्रकार शुभांकर मिश्रा ने लिखा कि “फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की आने वाली फ़िल्म में मां काली को LGBTQ समुदाय के ध्वजवाहक के रूप में सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। यह बेहद निंदनीय है और देश के करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।”
तो वहीँ एक अन्य यूज़र ने लिखा कि हिन्दू धर्म को बदनाम किया जा रहा है, क्या सरकार हमारा इम्तिहान ले रही है.?
आपको बता दें यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म आगा खान म्यूजिम में पहली बार दिखाई गई। इसे ‘रिदम ऑफ कनाडा’ के हिस्से के तौर दिखाई गई थी। इसकी जानकारी खुद लीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.