Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 4 बार सगाई, वर्ल्डकप जिताने वाले क्रिकेटर के प्यार में दीवानी थी खूबसूरत हसीना, फिर तलाक ने किया तबाह, हो गई थी कंगाल

4 बार सगाई, वर्ल्डकप जिताने वाले क्रिकेटर के प्यार में दीवानी थी खूबसूरत हसीना, फिर तलाक ने किया तबाह, हो गई थी कंगाल

ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू करने के बाद भी एक्ट्रेस को वो पहचान नहीं मिली जिसकी चाहत लेकर वो बॉलीवुड में आई थीं। कई अफेयर्स, चार सगाई और एक शादी के बाद तलाक ने इनकी लाइफ को हिलाकर रख दिया।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 21, 2025 14:31 IST, Updated : Mar 21, 2025 14:33 IST
kim sharma
Image Source : INSTAGRAM किम शर्मा।

बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ने की सोच के साथ सितारे फिल्मों में आते हैं। पूरी कोशिश होती है कि पहली ही फिल्म से पहचान बनाने के अपने कदम जमा लें और इसी के साथ ही अपनी जगह भी इंडस्ट्री में पक्की कर लें, लेकिन ऐसा कर पाना जरा भी आसान नहीं होता। इस सोच को सच बना पाने में चंद सितारे ही सफल होते हैं, ज्यादातर या तो गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं या फिर साइड किरदार निभाते हुए स्ट्रगलिंग एक्टर बन जाते हैं। कई साल पहले शाहरुख खान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मोहब्बतें' रिलीज हुई थी। इस फिल्म से कई नए एक्टर्स ने डेब्यू किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और हर डेब्यू करने वाले एक्टर को लोगों ने अपना प्यार दिया। इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक अभिनेत्री ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 

हिट डेब्यू के बाद भी फ्लॉप रहा करियर

ये एक्ट्रेस लोगों को इस कदर पसंद आईं कि इन्हें राइसिंग एक्ट्रेस का टैग मिल गया। ये कोई और नहीं बल्कि संजू पॉल की भूमिका निभाने वाली किम शर्मा हैं। जुगल हंसराज के साथ इनकी केमिस्ट्री हिट रही। क्यूटनेस और आकर्षक ऑन-स्क्रीन उपस्थिति दर्शकों को भा गई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद एक्ट्रेस को धड़ाधड़ फिल्में मिलने लगी। 'तुम से अच्छा कौन है', 'यकीन', 'फ़िदा' और 'टॉम, डिक और हैरी' जैसी कुछ फिल्मों में काम करके वो फैशन ट्रेंड सेटर भी बन गईं, लेकिन 'मोहब्बतें' के बाद एक भी फिल्म ऐसी नहीं रही जो उनकी डूबती किस्मत को बचा सके। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों में नजर आने के बाद उनका करियर डूबने लगा।  

भारतीय क्रिकेटर के प्यार में डूबी थीं एक्ट्रेस

अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा किम शर्मा ने पर्सनल लाइफ के जरिए सुर्खियां बटोरीं। वो हमेशा ही अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रहीं। उनकी फिल्में भले ही फ्लॉप रहीं, लेकिन उनकी ऑफ स्क्रीन लव स्टोरीज पेज 3 हिट कहानियां बन गईं। साल 2003 में किम ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को डेट करना शुरू किया। उनका रिश्ता चार साल तक चला। हालांकि दोनों अलग हो गए। दोनों को अक्सर एक साथ पार्टीज और क्लब्स में स्पॉट किया जाने लगा था। फिलहाल उन दिनों युवराज का करियर खुमार पर था और किम के हाथ फिल्में नहीं लग रही थीं। इसी बीच दोनों ने बिना शोर-शराबे के अलग होने का फैसला किया। ब्रेकअप के बाद जहां युवराज सिंह का नाम दीपिका पादुकोण से जुड़ा तो वहीं किम शर्मा भी अलग राह पर चल पड़ीं। एक्ट्रेस ने चार बार घर बसाने की कोशिश में सगाई की, लेकिन सभी टूट गईं। 

शादी के बाद छोड़ा देश

फिर साल 2010 में किम ने केन्या में रहने वाले भारतीय बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की और एक्टिंग छोड़कर केन्या में बस गईं। साल 2017 में तलाक के बाद वह मुंबई लौट आईं। किम की मुलाकात अली से तब हुई जब वह केन्या में सफारी ट्रिप पर थी। एक दूसरे को जानने के एक हफ्ते बाद ही किम और अली ने शादी करने का फैसला कर लिया। उस दौरान अली अपनी पहली पत्नी से तलाक का इंतजार कर रहे थे। अली पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली शादी से उनके तीन बच्चे थे। अली के तलाक के तुरंत बाद किम और अली ने 2010 में एक निजी समारोह में शादी कर ली। एक बार। ये शादी सफल नहीं रही और कुछ सालों बाद खुलासा हुआ कि अली का और भी कई महिलाओं से अफेयर चल रहा था। 

तलाक के बाद हुईं कंगाल

किम शर्मा और अली पुंजानी का 2017 में तलाक हो गया और तलाक के बाद किम को अली ने कोई आर्थिक मदद भी नहीं की। बिना एलुमिनी के किम की हालत खराब हो गई। उन्होंने बताया कि वो दिवालिया और कंगाल हो गई थीं। उन्होंने न केवल केन्या छोड़ा बल्कि पुंजानी की होटल चेन में अपनी नौकरी भी गंवा दी। अपनी गरीबी पर उन्होंने खुद एक ट्वीट भी किया था जिसमें कहा था, 'आप रात भर 'कोलप्ले' में झूमे और फिर जब घर लौटे तो पता चला कि आप के पास एक कौड़ी भी नहीं।'

स्टार खिलाड़ी से जुड़ा नाम

अली पुंजानी से तलाक के बाद किम मुंबई वापस आ गईं। 2018 में किम को अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ देखा गया और जल्द ही अभिनेता ने उनके साथ डेटिंग की पुष्टि की। हालांकि साल 2019 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद उन्हें भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस से प्यार हो गया और दोनों के बीच लंबी डेटिंग चली। दोनों को अक्सर साथ वक्त गुजारते और वेकेशन पर जाते देखा जाने लगा, लेकिन इनका साथ भी लंबा नहीं था और दोनों अलग हो गए। अब किम शर्मा अपने इंस्टाग्राम बायो के अनुसार DCA टैलेंट में कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, जो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत ही काम करती है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement