Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, ऐसे फ्लॉप हो गया था उसका प्लान

सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, ऐसे फ्लॉप हो गया था उसका प्लान

काले हिरण के शिकार वाले केस के बाद से बिश्नोई सलमान से बदला लेना चाहता है, लेकिन हर बार वह अपने मंसूबे में फेल हुआ है।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated : June 06, 2022 18:21 IST
सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई
Image Source : SOURCED सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई

Highlights

  • सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरा खत मिला है।
  • खत में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिखा है।
  • पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में धमकी भरा खत मिला है। इस खत में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिखा है। पुलिस बिश्नोई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले फ़िल्म रेडी की शूटिंग के दौरान भी लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गुर्गों के जरिये सलमान पर हमले पर प्लान तैयार किया था। हालांकि शूटरों को मनमाफिक हथियार न मुहैया होने के चलते यह प्लान फेल हो गया। बिश्नोई का सबसे महत्वपूर्ण मोहरा और गैंगस्टर काला जठेड़ी का गुरु नरेश शेट्टी ही वो शख्स हैं जिसे सलमान खान को मारने का प्लान सौंपा गया था। इसके अलावा गैंगस्टर सम्पत नेहरा ने भी मुम्बई में कई दिन डेरा डाला हुआ था ताकि सलमान खान को टारगेट किया जाए।

यही नहीं कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी भी फरार होने के बाद मुंबई जाकर रुका था, ये तमाम गैंगस्टर मुंबई के वासी इलाके में रहते थे अलग अलग वक्त पर गैंगस्टर नरेश शेट्टी और सम्पत नेहरा अलग-अलग वक्त पर मुंबई में रुके थे कई बार सलमान खान के घर की रेकी की ताकि जब सलमान साइक्लिंग के अपने घर से बाहर निकले उन्हें टारगेट किया जाए पर विश्नोई अपने मंसूबों मे कामयाब न हो पाया।

सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई

Image Source : SOURCED
सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई

सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई

Image Source : SOURCED
सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई

बता दें, सलमान खान को मारने के प्लान के मामले में उस वक्त दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल काउंटर इंटेजलिस युनिट ने मुंबई के वासी से लॉरेंश बिश्नोई गैंग के तीन शार्प शूटर को गिरफ्तार भी किया था सलमान खान को मारने की साजिश के प्लान में। जिनके नाम राजन जाट, सुमित और अमित छोटा थे।

सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई

Image Source : SOURCED
सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई

एक बार कस्टडी में मीडिया में सलमान खान के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था यहीं मारेंगे सलमान को अभी तो कुछ किया नहीं। अब जो लेटर मिला है उसपर स्पेशल सेल लॉरेंस बिश्नोई से कस्टडी में पूछताछ कर रही है जिसमें लिखा है- सलीम खान सलमान खान तेरा मूसेवाला कर देंगे। नीचे लिखा है- L.B और G.B। 

सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई

Image Source : SOURCED
सलमान खान को फिल्म 'रेडी' के दौरान भी मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई

काले हिरण के शिकार वाले केस के बाद से बिश्नोई सलमान से बदला लेना चाहता है।

ये भी पढ़ें - 

Jawan First Poster Out: शाहरुख खान ने रिलीज किया फिल्म 'जवान' का पहला पोस्टर

कार्तिक आर्यन हुए कोविड पॉजिटिव, IIFA 2022 में होने वाले थे शामिल

Kartik Aaryan के बाद अब Aditya Roy Kapur भी आए कोरोना की चपेट में, एक्टर ने खुद को किया क्वारंटीन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement