Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लता मंगेशकर को लेकर इस म्यूजिक डायरेक्टर ने की थी भीष्म प्रतिज्ञा, कहा था चाहे कुछ भी हो जाए...

लता मंगेशकर को लेकर इस म्यूजिक डायरेक्टर ने की थी भीष्म प्रतिज्ञा, कहा था चाहे कुछ भी हो जाए...

बॉलीवुड के सबसे महंगे म्यूजिक कंपोजर ने कसम खाई थी कि वो कभी लता मंगेशकर के साथ काम नहीं करेंगे। जानिए क्या थी वजह

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : February 06, 2022 10:05 IST
lata mangeshkar
Image Source : INSTA GRAB lata mangeshkar

लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी आवाज सदा के लिए संगीत प्रेमियों के दिल में सुरमई सरगम बजाती रहेगी। लता जी ने अपने शुरूआती और प्रसिद्धि के दौर में लगभग हर संगीतकार और प्ले बैक सिंगर के साथ गाने गाए। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ उनकी जोड़ी बहुत हिट हुई औऱ मोहम्मद रफी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा गाने गाए।े

लेकिन एक संगीतकार ऐसे थे जिनके साथ लता जी ने एक भी गाना नहीं गाया। जी हां, जिन लता मंगेशकर के साथ गाना करने के लिए संगीतकार मुंह मांगी फीस देने के लिए तैयार बैठे रहते थे, उन्हीं लता मंगेशकर के साथ एक संगीतकार ने कभी भी गाना न करने की कसम जो खाई थी। 

क्या वाकई ऐसा हुआ

जी हां, वो जाने माने संगीतकार थे ओपी नैय्यर। 50 और 60 के दशक में अपने संगीत के दम पर कई फिल्मों को सुपरहिट करवाने वाले ओ पी नैय्यर  साहब अपनी ही शर्तों पर काम करने के लिए मशहूर थे। वो जिस चीज पर अड़ जाते थे, उसे पूरा करके मानते थे। 

ये मसला है फिल्म 'आसमान' का। उस वक्त लता मंगेशकर को लोग साइन करने के लिए उतावले रहते थे। आसमान के संगीत निर्देशन के दौरान ओ पी नैय्यर साहब ने फैसला किया कि को-एक्ट्रेस पर एक गाना बनाया जाए और उसमें लता जी अपनी आवाज दें। लता जी को ये प्रस्ताव पसंद नहीं आया। वो उस वक्त की बड़ी सिंगर थी और वो नहीं चाहती थी कि वो मेन एक्ट्रेस की बजाय को-एक्ट्रेस के लिए गाएं और इसीलिए उन्होंने मना कर दिया।

ये बात ओ पी नैय्यर को चुभ गई औऱ उन्होंने उसी वक्त ऐलान किया कि वो लता मंगेशकर के साथ कोई गाना नहीं बनाएंगे। इसी वजह से लता मंगेशकर और ओपी नैय्यर की जोड़ी बनते बनते रह गई।

हालांकि इस वाकये के बाद ओ पी नैय्यर ने लता मंगेशकर की बहन आशा भोंसले के साथ कई सुपरहिट सॉन्ग बनाए। कई लोग तो ये भी कहते हैं कि आशा भोंसले के लिए विशेष तौर पर धुन कंपोज करते थे और उनके गाने सुपरहिट साबित होते थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement