
बॉलीवुड की कई अपकमिंग फिल्मों के शोर के बीच 64 साल के साउथ सुपरस्टार की फिल्म ने रिलीज से पहले ट्रेलर से ही तहलका मचा दिया है। साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और सुपरस्टार रजनीकंत से लेकर मशहूर डायरेक्टर राजामौली तक ने पोस्ट शेयर करते हुए इसकी खूब तारीफ की है। 'एल 2 एम्पुरान' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। अब लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं सुपरस्टार रजनीकांत और निर्देशक राजामौली ने एक्स पर अपने रिएक्शन शेयर करते हुए फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की जमकर तारीफ की है।
एम्पुरान के ट्रेलर ने मचाई धूम
'बाहुबली' फेम डायरेक्टर राजामौली ने लिखा, 'EMPURAAN का ट्रेलर पहले शॉट से ही आपको बांधे रखता है। मोहनलाल सर की जबरदस्त एंट्री और बेहतरीन एक्शन इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना देगा। पृथ्वीराज और #L2E टीम को 27 मार्च की रिलीज के लिए शुभकामनाएं।' वहीं 'एल 2 एम्पुरान' के ट्रेलर को लेकर रजनीकांत ने टीम की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा, 'मेरे फेवरेट मोहन (मोहनलाल) और पृथ्वी (पृथ्वीराज) की फिल्म एम्पुरान का ट्रेलर देखा। शानदार काम किया है, बधाई हो! रिलीज के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं।'
एडवांस बुकिंग में की तगड़ी कमाई
27 मार्च को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए यह फिल्म पूरी तरह से तैयार है। ओपनिंग डे की प्री-सेल्स में इसने विदेशों में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में 21 मार्च से फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू हुई है। फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज के अलावा टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजरमुडू जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में भी रिलीज होगी। 'एल 2: एम्पुरान' साल 2019 की सुपरहिट फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है।