
मलयालम फिल्म 'एल2: एम्पुरान' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाते हुए धमाकेदार कमाई भी की है। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की यह फिल्म 'लूसिफेर' फ्रैचाइज का दूसरा पार्ट है। 27 मार्च को रिलीज हुई इस मूवी ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में नया बेंचमार्क सेट कर दिया। कलेक्शन ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'एल2: एम्पुरान' ने 22 करोड़ के कलेक्शन में मलयालम से 19.45 करोड़ रुपये, कन्नड़ से 5 लाख, तेलुगू से 1.2 करोड़, तमिल में 80 लाख और हिंदी में 50 लाख की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। इसने अपने दूसरे दिन 4.89 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5 नए रिकॉर्ड भी सेट किए।
1. दुनिया भर में मलयालम फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने वाली एक्शन थ्रिलर 'एल2: एम्पुरान' ने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की। 'एल2: एम्पुरान' ने 65 करोड़ रुपये से ज्यादा की शानदार कमाई की और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मोहनलाल की 'मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी' को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म 'मरक्कर' ने दुनिया भर में 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी और तीन साल से दुनिया भर में सबसे बड़ी मलयालम ओपनर बनी रही।
2. केरल में सबसे बड़ी ओपनर
केरल में पहले दिन 'एल2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर रही। इसने थलपति विजय की 'लियो' को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने इस राज्य में 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर इस फिल्म ने अकेले केरल में लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई की।
3. विदेशों में मचाई धूम
पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित यह फिल्म विदेशों में सबसे बड़ी मलयालम ओपनर साबित हुई। फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पहले दिन 42 करोड़ रुपये की कमाई की जो किसी भी साउथ फिल्म द्वारा विदेशों में अपने पहले दिन की कमाई से कहीं ज्यादा है।
4. यू.के. में किसी साउथ फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'एल2: एम्पुरान' ने अकेले यू.के. बाजार से लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई की जो किसी भी मलयालम फिल्म के लिए इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग है।
5. मलयालम फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड
हालांकि, वीकेंड अभी तक आया भी नहीं है और 'एल2: एम्पुरान' ने दो दिनों में ही दुनिया भर में मलयालम फिल्म के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड दर्ज कर लिया है। फिल्म ने अपने पहले दिन दुनिया भर 65 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की जो पहले से ही 'आजुकीविथम-द गोट लाइफ' के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन से ज्यादा है। पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर इस फिल्म ने दुनिया भर में अपने पहले वीकेंड में लगभग 64.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इन 5 रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि भारत में अपने पहले वीकेंड में यह फिल्म 50 करोड़ रुपये का बेंचमार्क पार कर लेगी।