Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस फिल्म में काम नहीं कर सकी थीं Sharmila Tagore, कॉफी विद करण 8 में एक्ट्रेस ने बताई वजह

इस फिल्म में काम नहीं कर सकी थीं Sharmila Tagore, कॉफी विद करण 8 में एक्ट्रेस ने बताई वजह

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने खुलासा किया कि वह कैंसर से जूझ रही थीं इसलिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम करने से मना कर दिया था। करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' में शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुडें कई किस्से शेयर किए हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 28, 2023 16:17 IST, Updated : Dec 28, 2023 16:20 IST
कैंसर की वजह से इस फिल्म में काम नही कर सकी थीं शर्मिला टैगोर
Image Source : INSTAGRAM कैंसर की वजह से इस फिल्म में काम नही कर सकी थीं शर्मिला टैगोर

करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' में सैफ अली खान और उनकी मां शर्मिला टैगोर ने शो में जबरदस्त खुलासे किए हैं। करण जौहर ने 'कॉफी विद करण 8' में सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सवाल करते नजर आए। वहीं दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने शो में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम न करने की वजह बताई है, जिसे सुन आपको जबरदस्त झटका लगने वाला है। लोगों को सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर का करण जौहर के साथ इंटरव्यू बहुत पसंद आ रहा है। 

इस फिल्म में काम नहीं कर सकी थीं शर्मिला टैगोर

गुरुवार को डिज्नी हॉटस्टार पर आए एपिसोड में जौहर ने कहा कि वह चाहते हैं कि शर्मिला टैगोर फिल्म में आलिया भट्ट की दादी की भूमिका निभाएं जो अगस्त में रिलीज हुई थी। करण ने शो में बताया कि 'मैंने शर्मिला जी को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी जी द्वारा निभाई गई भूमिका की पेशकश की थी। वह मेरी पहली पसंद थीं। उस समय स्वास्थ्य कारणों से वह हां नहीं कह सकीं, लेकिन मुझे पछतावा है कि मैं आपके साथ काम नहीं कर सका'

इस बीमारी से जूझ रही शर्मिला टैगोर

79 वर्षीय शर्मिला टैगोर ने कहा कि वह महामारी के दौरान जोखिम नहीं लेना चाहती थीं क्योंकि उन्हें टीका नहीं लगाया गया था और कोविड चरम पर था। क्योंकि वे चिंतित थे कि इसका उनके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोविड के चरम पर था, उस समय वे वास्तव में कोविड से नहीं जूझे थे। वे वैक्सीन के बारे में नहीं जानते थे। उन्हें टीके के बारे में नहीं पता था, हमें टीका नहीं लगाया गया था। मैं नहीं चाहती कि मैं यह जोखिम उठाऊं।'

शर्मिला टैगोर इस फिल्म में आई थीं नजर

सत्यजीत रे की 'द वर्ल्ड ऑफ अपू', 'देवी' और 'कश्मीर की कली', 'आराधना', 'अमर प्रेम' और 'चुपके-चुपके' जैसी हिंदी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री ने कहा कि वह जौहर की फिल्म नहीं करेंगी। इसका अफसोस है और वह भविष्य में फिल्म निर्माता के साथ का करना चाहती हैं। इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस ने 'गुलमोहर' से अभिनय में वापसी की, जिसमें उनके सह-कलाकार मनोज बाजपेयी थे। राहुल वी चित्तेला द्वारा निर्देशित यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें:

बॉयफ्रेंड संग शादी की खबरों पर श्रुति हासन ने किया रिएक्ट, शांतनु हजारिका ने भी तोड़ी चुप्पी

जोरदार हुआ सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेशन, भांजी के साथ भाईजान ने यूं मनाया जश्न

आमिर खान की लाडली इरा खान की शादी के फंक्शन हुए शुरू, सामने आईं सेलिब्रेशन की तस्वीरें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement