'कोयला', 'गुमराह', 'फरेब' और 'पेज 3' जैसी फिल्मों और कई हिट टीवी शोज के लिए पहचानी जाने वालीं कुनिका सदानंद ने बॉलीवुड फिल्मों से अपना करियर शुरू किया था और आज भी कई चर्चित शोज का हिस्सा हैं। कनिका ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जर्नी और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। अभिनेत्री एक समय पर मशहूर सिंगर कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की और बताया कि जब कुमार सानू से उनकी मुलाकात हुई सिंगर अपनी शादीशुदा जिंदगी के बेहद बुरे वक्त से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कास्टिंग काउच पर भी बात की और बताया कि कॉम्प्रोमाइज ना करने के चलते कैसे उन्हें एक फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
कुनिका सदानंद ने किए शॉकिंग खुलासे
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कुनिका सदानंद ने बताया कि वह बड़ी हीरोइन बनने का सपना लेकर बॉलीवुड में दाखिल हुई थीं, लेकिन कास्टिंग काउच के चलते उन्हें फिल्मों से हाथ धोना पड़ गया। कुनिका ने इस पर बात करते हुए कहा- 'मुझे फिल्मों से निकाला गया, क्योंकि मैं कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार नहीं थी। वो बहुत बड़ी फिल्म थी और मैं बहुत खुश थी। बहुत बड़े डायरेक्टर और एक्टर तो काफी सीनियर थे। उन्हें मैं पिता की तरह देखती थी।'
जब कॉम्प्रोमाइज ना करने पर रिप्लेस कर दी गईं कुनिका
'मैं खुशी के मारे रो रही थी। मैंने बहुत बड़ी सी गाउन पहन रखी थी और बहुत एक्साइटेड थी। मुझे लग रहा था कि मैं कितनी खूबसूरत लग रही हूं। इतनी बड़ी फिल्म कर रही हूं। मैं अपनी फीस लेने के लिए ऑफिस गई थी, लेकिन मुझसे कहा गया 'बेटा तुझे रिप्लेस करना पड़ रहा है। क्योंकि, तो कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगी और मैं अपने साथ दो-दो (डायरेक्टर और सीनियर एक्टर) लेकर चल रही हूं। उनके सामने मांस का लोथड़ा तो डालना पड़ेगा ना।' ये उनके एग्जैक्ट शब्द थे, जो उन्होंने मुझसे कहे थे।'
इन फिल्मों और टीवी शोज में किया है काम
बता दें, कुनिका सदानंद ने 'हम साथ साथ हैं', 'हेरा फेरी', 'शादी करके फंस गया यार' और 'पेज थ्री' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है और इसी के साथ वह कई हिट टीवी शोज का भी हिस्सा रही हैं, जिनमें स्वाभिमान, काल भैरवः रहस्य, ससुराल सिमर का, संजोग से बनी संगिनी और प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा जैसे सीरियल शामिल हैं।