Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'डर है तो क्या चुप रहोगे', कुमार सानू ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर कही बड़ी बात, वीडियो हुआ वायरल

'डर है तो क्या चुप रहोगे', कुमार सानू ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर कही बड़ी बात, वीडियो हुआ वायरल

हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गायक कुमार सानू ने कोलकाता में हुए दुष्कर्म कांड के बारे में खुलकर बात की है। इस मामले में जिन सेलिब्रिटीज ने चुप्पी साध ली। गायक ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 06, 2024 11:53 IST, Updated : Sep 06, 2024 12:38 IST
Kumar Sanu
Image Source : INSTAGRAM कुमार सानू

मशहूर गायक कुमार सानू हाल ही में भयावह कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले को लेकर खुलकर बात की और इतना ही नहीं उन्होंने कुछ लोगों को जमकर लताड़ भी गई है। उन्होंने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर चुप्पी रखने वाले हस्तियों की आलोचना भी की है। इस घटना को लेकर वेस्ट बंगाल में विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स तक ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना को लेकर गुस्सा जताया है। इसी बीच अब कुमार सानू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इस बारे में बात करते हुए काफी दुखी लग रहे हैं।

सेलिब्रिटीज में हिम्मत नहीं

एक्स पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुमार ने बताया कि कैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले के बारे में अभी तक कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा, 'कोलकाता में जो कांड हुआ उसमें हमारे बॉलीवुड नहीं, टॉलीवुड बोलता है, टॉलीवुड के कौन से लोग आए बाहर निकल के। मेरको एक का नाम बोलिए, ये लोग कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रहे हैं। डर है... हम बोलेगा तो उसके बाद क्या होगा ये जो बाद वाला सोच, ये इन लोगों को खाया जाता है। इनके अंदर कोई हिम्मत, हिम्मत कुछ है ही नहीं।'

कोलकाता दुष्कर्म कांड पर इमोशनल हुए कुमार सानू

कुमार सानू ने आगे कहा, 'सेलेब्स को इस बारे में बात करने में शर्म आती है। जब मुझे इस घटना के बारे में पता चला था तो मैंने पहले दिन ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस मुद्दे को उजागर किया था। देखो जो सच है उसको बोलना पड़ेगा, वरना झूठ आपके घर में आ जाएगा' आगे उन्होंने कहा, 'मैं कलकत्ता के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि यह ऐसी स्थितियों को स्वीकार करने का समय नहीं है। इसलिए अगर आप अभी इसके बारे में नहीं सोचेंगे तो यह आपके घर तक पहुंच जाएगा।'

कोलकाता रेप-मर्डर केस

शुक्रवार, 9 अगस्त को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के लेक्चर हॉल में ड्यूटी पर तैनात महिला (पीजीटी) डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था। कोलकाता रेप-मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement