अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। ये फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस के हर बड़े रिकॉर्ड को तोड़ रही है। इसने हाल ही में शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया और अब इसने रणबीर कपूर की 'एनिमल' के कलेक्शन के आंकड़े को भी पार कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अब तक 645.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिसमें इसके ओजी तेलुगु वर्जन और हिंदी वर्जन का बड़ा योगदान है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं, लेकिन इन तीन कलाकारों के अलावा भी एक कलाकार है, जिसकी इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है।
क्रुणाल पंड्या जैसा दिखने वाला एक्टर कौन है?
इस एक्टर के चर्चा में होने की वजह हैं इंडियन क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या। पुष्पा 2 में फहाद फासिल के अलावा तेलुगू एक्टर तारक पोनप्पा हैं, जिन्हें देखकर क्रुणाल पंड्या के फैन कन्फ्यूज हो गए। कई को तो लगा कि पुष्पा 2 से क्रुणाल ने भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया है। तारक पोनप्पा और क्रुणाल पंड्या के लुक में काफी समानता है, जिसके चलते अब वह इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन गए हैं।
तारक पोनप्पा को देख कन्फ्यूज हो गए क्रुणाल पंड्या के फैन
सोशल मीडिया पर तारक पोनप्पा की तस्वीर शेयर करते हुए यूजर पूछ रहे हैं कि क्या क्रुणाल ने भी एक्टिंग का रुख कर लिया है? अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल में तारक पोनप्पा ने बुग्गा रेड्डी का किरदार निभाया है, जो विलेन है और पुष्पा को कड़ी टक्कर देता है। बुग्गा रेड्डी से पुष्पा का आमना-सामना फिल्म के क्लाइमैक्स में होता है और इसी दौरान तारक की अपीयरेंस देख लोगों को लगा कि ये हार्दिक पंड्या के बड़े भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या हैं।
2017 में किया था एक्टिंग डेब्यू
क्रुणाल और तारक के मिलते-जुलते फेशियल फीचर्स के चलते ऐसा हो रहा है। क्रुणाल संग मिलते-जुलते लुक को लेकर पुष्पा 2 के बुग्गा रेड्डी यानी तारक पोनप्पा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। तारक की बात करें तो वह साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं और कई तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2017 में कन्नड़ फिल्म Ajaramara से अपना एक्टिंग डेब्यू किया और इसके बाद कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा।