Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Vivek Agnihotri की फिल्मों को इंडस्ट्री में कोई नहीं करता सपोर्ट, फिल्ममेकर का इसपर फूटा गुस्सा

Vivek Agnihotri की फिल्मों को इंडस्ट्री में कोई नहीं करता सपोर्ट, फिल्ममेकर का इसपर फूटा गुस्सा

Vivek Agnihotri: हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। फिल्म को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने बात की है साथ ही उनका इंडस्ट्री के लोगों पर गुस्सा भी फूटा है।

Written By: Sarika Swaroop
Updated on: September 13, 2023 14:32 IST
जानिए विवेक अग्निहोत्री को क्यों आया गुस्सा- India TV Hindi
Image Source : DESIGN जानिए विवेक अग्निहोत्री को क्यों आया गुस्सा

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकार नजर आएंगे। ये फिल्म भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म और एक सच्ची कहानी है। ट्रेलर में देश में कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय वैज्ञानिकों के संघर्ष को दिखाया गया है।

'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर की ये है कहानी

ट्रेलर की शुरुआत होती है लैब में एक्सपेरिमेंट्स के सीन से। इसके बाद ट्रेलर में नाना पाटेकर दिखाई देते हैं। नाना पाटेकर कोविड-19 के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाली साइंटिस्ट की टीम को हेड कर रहे हैं। इस टीम के पास वैक्सीन बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं है और लिमिटेड बजट जैसी चुनौतियां भी हैं। वहीं अनुपम खेर ने इस फिल्म में पीएम की भूमिका निभाई है। इसके अलावा मीडिया में भी इनके खिलाफ नेगेटिव नैरेटिव बनाया जा रहा है।राइमा सेन एक पत्रकार के रूप में दिखाई देती हैं, जिनका लक्ष्य स्वदेशी वैक्सीन और सरकार की छवि खराब करना है। उनकी एक पंक्ति ट्रेलर में दिखाई जाती है जब वे कहती हैं,’इंडिया कांट दो इट’। ट्रेलर में ऐसे सीन्स भी आते हैं जिनमें महाभारत की पंक्तियों का जिक्र है। ये लड़ाई कॉविड-19 और वैज्ञानिकों के बीच की है। जिसे वैज्ञानिक किस तरह से जीतते हैं। किन तरह की परेशानियों का सामना करते हैं उस पर ये फिल्म बनाई गई है।

वन नेशन वन नेम पर क्या बोले विवेक रंजन अग्निहोत्री?

वहीं ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का बीते दिन ट्रेलर लांच रखा गया इस दौरान विवेक रंजन अग्निहोत्री ने वन नेशन वन नेम पर बात की। इस पर बात करते हुए विवेक ने कहा कि, 'इसे छोड़ देते हैं फिल्म में इसका जवाब है। विवेक ने ये भी बताया की, 'हमारी फिल्म का नाम भी लिस्ट में नहीं लिखा जाता है तो जाहिर सी बात है हमें आर्थिक रूप से कोई सहायता नहीं मिलती है।'

विवेक की फिल्म को कोई नहीं कर रहा सपोर्ट

इसके आगे विवेक ने बताया कि, उन्होंने अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स से जितना भी पैसा कमाया था वो सब उन्होंने अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को बनाने में लगा दिया है। जिसके बाद वह दिवालिया हो गए हैं। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान विवेक ने ये भी बताया कि अपनी फिल्म के लिए फाइनेंसर लाना बहुत मुश्किल था। वहीं इस इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने ये भी खुलासा किया कि बीते 9 महीने से लोगों को पता है कि हम ये फिल्म बना रहे हैं।मुझे एक ट्रेड एनालिस्ट ने सुबह एक लिस्ट भेजी थी जिसमें इस फिल्म का नाम कही नहीं था।'

'द वैक्सीन वॉर' में दिखेगी देश के नेताओं की सच्चाई

इसी इंटरव्यू के दौरान विवेक से जब पूछा गया की कहीं ना कहीं कई देश के नेता ऐसे थे जिन्होंने वैक्सिन को सपोर्ट नहीं किया था। विवेक ने बताया की, ”हमने सारे ट्वीट्स वैसे के वैसे ही डाले हैं सिर्फ नाम धूंधला किया है। लेकिन हां कहीं न कहीं आपको ये सब बातें फिल्म में दिखने के लिए मिल सकती हैं।”आपको बता दें की विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर 28 सितम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज की जायेगी।

 

 

Sunny Deol का दिखा बच्चों जैसा अंदाज, सड़क पर खड़े होकर चिल्लाने लगे Pizza-Pizza!

पार्टी मूड में शहनाज गिल खोल रही थीं शैम्पेन बॉटल, देखने लायक कुशा कपिला का अटपटा रिएक्शन, वीडियो वायरल

Mahima Chaudhry's birthday special : महिमा चौधरी की लाइफ रही काफी दर्द भरी, एक्सीडेंट से लेकर मिसकैरेज तक बेहद मुश्किलों भरा रहा है एक्ट्रेस का सफर

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement