Kishore Kumar Birthday: जैसे ही कोई एक शब्द कहता है मल्टीटेलेंटेड यानी बहुमुखी प्रतिभा के धनी तो जो नाम हम भारतीयों को सबसे पहले याद आता है वह किसी और का नहीं बल्कि दिग्गज गायक किशोर कुमार का ही है। क्योंकि किशोर कुमार सिर्फ सिंगर नहीं थे बल्कि वह एक बेहतरीन एक्टर, कॉमेडियन, निर्माता और निर्देशक सब कुछ थे। लेकिन इतने हुनर होने के बाद भी वह निजी जिंदगी में भी काफी मजाकिया इंसान थे और उनके खिलंदड अंदाज से उनके आस-पास के लोग भी वाकिफ थे। 4 अगस्त 1929 को जन्में किशोर दा का आज जन्मदिन है। इस मौके पर जानते हैं, उनकी जिद और मजाकिया स्वभाव का एक मजेदार किस्सा...
महमूद से किशोर कुमार ने सालों बाद लिया था बदला
जब किशोर कुमार की बात सामने आती है तो ऐसे कई किस्से निकलते हैं जिन्हें सुनकर लोगों की हंसी छूट जाती है। यह बात भी पूरी इंडस्ट्री जानती थी कि अगर किशोर दा किसी से बदला लेने की ठान लें, तो वह कितने साल बाद भी और किसी भी तरह से बदला ले ही लेते हैं। जब साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार किए जा' में मेहमूद ने किशोर कुमार से ज्यादा पैसे फीस के तौर पर लिए तो यह बात किशोर के लिए पसंद नहीं आई। इसलिए दो साल बाद 1968 बनने वाली फिल्म 'पड़ोसन' में उन्होंने डबल पैसा लेकर मेहमूद से अपना बदला लिया था।
खण्डवा में जाकर बसना चाहते थे किशोर
किशोर कुमार का जन्म 04 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खण्डवा शहर में वहां के जाने माने वकील कुंजीलाल गांगुली के यहां हुआ था। किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था। किशोर कुमार चार भाई बहनों में चौथे नम्बर पर थे। उन्होंने अपने जीवन के हर क्षण में खण्डवा को याद किया। कई बार इंटरव्यू में वह कहते थे कि रिटायरमेंट के बाद वह खण्डवा में जाकर ही बस जाएंगे। लेकिन अफसोस उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। 13 अक्टूबर 1987 को उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार खण्डवा में ही किया गया था।
आलिया और रणवीर ने खोले RARKPK से जुड़े कई राज, धर्मेंद्र ने किसिंग सीन पर ली चुटकी
'मैं निकला गड्डी लेके' नए अंदाज में हुआ रिलीज, वीडियो देख झूम उठेंगे आप