Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...' ये हैं किशोर दा के गाये कुछ बेहतरीन नग्में, जो दिल को छू जाती हैं

'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...' ये हैं किशोर दा के गाये कुछ बेहतरीन नग्में, जो दिल को छू जाती हैं

हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के सिंगर, एक्टर, प्रोड्यूसर, कॉमेडियन किशोर कुमार का आज जन्मदिन है। इस मौके पर आइए उनके कुछ बेहतरीन नग्में पेश करते हैं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published on: August 04, 2024 6:15 IST
kishore Kumar- India TV Hindi
Image Source : DESIGN किशोर दा बेहतरीन नग्में

मशहूर प्लेबैक सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की आज पुण्यतिथि है। 4 अगस्त 1929 को जन्मे किशोर कुमार के बचपन का नाम आभास कुमार गांगुली था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने किशोर कुमार के नाम से अपनी पहचान बनाई। किशोर कुमार फिल्मी जगत की एक ऐसी धरोहर हैं, जिन्हें शायद फिर संवारने में कुदरत को भी कई सदियां बीत जाएंगी। उन्होंने लंबे फिल्मी सफर में 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू', 'मेरे सामने वाली खिड़की में' और 'मेरे महबूब कयामत होगी' जैसे कई बेहतरीन गाने दिए हैं। वह बेशक अब हमारे साथ इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी जादुई आवाज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। 

1.'दिलबर मेरे'

2. 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...' 

3.नीले नीले अंबर पर चांद जब आए..

4.गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंज़िल...

5.पल पल दिल के पास...

6.मेरे महबूब कयामत होगी

किशोर कुमार ने की थी 4 शादियां

किशोर कुमार की प्रोफेशनल लाइफ तो काफ अच्छी रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी उतार -चढ़ाव देखना पड़ा। अपनी निजी जिंदगी को लेकर किशोर कुमार काफी सुर्खियों में रहते थे। उन्होंने 4 शादियां की थी। उनकी पहली शादी रुमा देवी से हुई थी, लेकिन दोनों में काफी झगड़े होने की वजह जल्द ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद, उन्होंने मधुबाला के साथ शादी रचाई। लेकिन 9 साल के बाद किशोर दा को मधुबाला हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ गईं। इसके बाद किशोर ने 1976 में अभिनेत्री योगिता बाली के साथ शादी की। लेकिन अफसोस उनकी तीसरी शादी भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई।  वहीं योगिता से अलग होने के बाद किशाद दा ने 1980 में लीना चंद्रावरकर से चौथी शादी रचाई। लीना भी अपनी जिंदगी में अकेली थी और 25 साल की उम्र में विधवा हो चुकी थीं। वह अपने भाई के साथ रहती थीं। वहीं किशोर कुमार भी अकेले थे, दोनों एक शूटिंग पर मिले, जिसके बाद किशोर ने लीना को प्रपोज कियाऔर दोनों ने शादी का फैसला लिया। लीना उम्र में किशोर कुमार से 21 साल छोटी थीं। लीना और किशोर कुमार का एक बेटा है, जिसका नाम सुमित कुमार है।  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement