Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अंबानी परिवार की लेडीज ही नहीं... अनंत-राधिका की शादी में गऊ माता की भी हीरों से हुई थी साज-सज्जा

अंबानी परिवार की लेडीज ही नहीं... अनंत-राधिका की शादी में गऊ माता की भी हीरों से हुई थी साज-सज्जा

बीते साल जुलाई में देश ही नहीं दुनियाभर की सबसे चर्चित शादी संपन्न हुई। अनंत अंबानी और राध‍िका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में कई इंटरनेशनल सितारे भी मुंबई पहुंचे थे। क‍किम कर्दाश‍ियन और उनकी बहन ख्‍लो भी इस शादी में शामिल हुई थीं। अब कर्दाशियां सिस्टर्स ने इस ग्रैंड वेडिंग को लेकर कई खुलासे किए हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Mar 16, 2025 15:57 IST, Updated : Mar 16, 2025 15:57 IST
Anant Ambani
Image Source : INSTAGRAM अनंत-राधिका की शादी में गऊ माता की भी हुई थी पूजा।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जुलाई 2024 में राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधे थे, जिसमें देश-दुनिया के तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। किम कर्दाशियां भी अपनी बहन ख्लो कर्दाशियां के साथ अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बनीं। अब किम कर्दाशियां और ख्लो कर्दाशियां ने अपने शो 'द कर्दाशियन्स' के लेटेस्ट एपिसोड में इस बिग फेट वेडिंग को लेकर बात की और कई खुलासे किए। रियेलिटी शो में कर्दाशियां सिस्टर्स ने बताया कि वह वह अंबानी परिवार को नहीं जानती थीं, लेकिन उनकी मेहमाननवाजी देखकर वह हैरान थीं। उन्होंने बताया कि वह शादी के इंतजाम की भव्यता देखकर दंग रह गई थीं।

लाखों फूलों से सजा था वेडिंग वेन्यू

कर्दाशियां सिस्टर्स ने खुलासा किया कि वेडिंग वेन्यू 'लाखों फूलों' से सजा था और हर चीज में हीरे जड़े थे। उन्होंने बताया कि शादी में पूजा के लिए जो गऊ माता आई थीं, उनके पैरों में भी हीरे जड़े थे और ये सब देखकर वह हैरान थीं। द कर्दाशियन्स सीजन 6 के लेटेस्ट एपिसोड में ख्लो कर्दाशियां कहती हीं- 'पूरा एरिना बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया था।' इस पर किम कहती हैं- 'ये नजारा अद्भुत था। छत पर लाखों फूल लटक रहे थे।'

शानदार थी राधिका की ब्राइडल एंट्री

ख्लो आगे कहती हैं- 'वहां सबकुछ ऐसा था, जो आपको अपने बस में कर ले। वहां सबकुछ अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर था।' यही नहीं किम और ख्लो ने वेडिंग वेन्यू की तुलना डिज्नीलैंड के 'इट्स ए स्मॉल वर्ल्ड' के करते हुए कहा कि 'वहां का नजारा ऐसा था, जैसे ये पूरी दुनिया ही अलग हो।' इसके बाद उन्होंने दुल्हन राधिका मर्चेंट की ब्राइडल एंट्री के बारे में भी बात की और बताया कि राधिका एक मोर के आकार की नाव में सवार होकर आईं और इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

अंबानी फैमिली को नहीं जानती थीं किम कर्दाशियां

ख्लो कहती हैं- 'शादी में दुल्हन राधिका मोर की झांकी में सवार होकर आई थीं और इस झांकी में हर जगह कीमती रत्न जड़े थे।' किम ने भी इसमें अपनी बात जोड़ी और कहा- 'वहां हर सामान पर असली सोना चढ़ा था। हर चीज में हीरे जड़े थे। यहां तक कि गायों के पैरों में भी हीरे जड़े थे। अंबानी परिवार में शादी के दौरान गायों की पूजा की गई थी।' ख्लो ने कहा कि ये शादी हर तरह से शानदार थी। अंबानी फैमिली शादी के इस जश्न के साथ कई परोपकारी काम भी कर रही थी। इसी दौरान किम कहती हैं कि वह अंबानी परिवार को नहीं जानती थीं। उन्होंने सनक में शादी में शामिल होने का फैसला किया था।

अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड

किम कहती हैं- 'मैं पर्सनली अंबानी परिवार को नहीं जानती। लेकिन, हमारे कुछ कॉमन फ्रेंड्स हैं। लोरेन श्वार्ट्स हमारी अच्छी दोस्तों में से हैं, वह एक जौहरी हैं। वह अंबानी फैमिली के लिए जूलरी बनाती हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह उनकी शादी में जा रही हैं और वह मुझे भी आमंत्रित करना चाहेंगे। फिर क्या था, हमने भी सनक में आकर कह दिया कि हम भी शादी में जरूर चलेंगे। हमे जो वेडिंग इन्विटेशन कार्ड मिला था, उसका वजन 40-50 पाउंड के आस-पास था और उसमें म्यूजिक बज रहा था। हमने जब इन्विटेशन देखा तो सोचा कि आप इस तरह के किसी भव्य आयोजन में जाने के लिए मना नहीं कर सकते।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement