कियारा अडवाणी बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेज में से एक हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी को जुग जुग जियो में देखा गया है। इस फिल्म को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन कियारा ने हर बार की तरह लोगों का दिल जीत लिया। कियारा ने फिल्म फगली से अपने करियर की शुरुआत की थी। कियारा आडवाणी की फैन फॉलोइंग भी दमदार है। वहीं कियारा अडवाणी ने अपने एक क्रेजी फैंन से जुड़ा हैरान करने वाला किस्सा सुनाया है।
कियारा की दीवागनी में शख्स ने की ये हरकत
कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके एक फैंन ने उन्हें डरा ही दिया था। कियारा मुंबई के मशहूर महालक्ष्मी कॉम्प्लेक्स ऊंचे फ्लोर पर रहती हैं। ऐसे में उनके फैन ने लिफ्ट से आने की जगह सीढ़ियों से आने का फैसला लिया ताकि कियारा को महसूस हो सके कि वह उनका कितना बड़ा फैंन है। कियारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। खबरों की मानें तो कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस रिश्ते को मीडिया के सामने नहीं स्वीकारा है, लेकिन दोनों अक्सर वक्त बिताते और लंच डेट पर साथ नजर आते हैं।
'जुग जुग जियो' में कियारा का कमाल
कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। यह फिल्म बीते 24 जून को रिलीज हुई। अपनी रिलीज के पांचवे दिन तक यह फैमिली ड्रामा फिल्म 50 करोड़ रुपये के आंकड़े के काफी करीब पहुंच गई है। यह फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी पति-पत्नी के रोल में हैं।