
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की चर्चा है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही। पिछले कुछ सालों में कई स्टारकिड्स को लॉन्च किया गया, जिनमें से कुछ ही इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाए। ऐसे में नेपोटिज्म को लेकर बहस अब भी जारी है। इस बीच एक और स्टारकिड अपने डेब्यू के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और पॉलिटीशियन खुशबू सुंदर और फिल्म निर्माता सुंदर सी की बेटी अवंतिका सुंदर की, जो जल्दी ही अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। हालांकि, अवंतिका को अपनी डेब्यू फिल्म के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े।
डेब्यू पर क्या बोलीं अवंतिका सुंदर
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में खुशबू सुंदर ने अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर खुलकर बात की और माना की फिल्मी परिवार में पैदा होना एक प्रिविलेज है। लेकिन, इसी के साथ अवंतिका का कहना है कि ना तो उनके माता-पिता ने उन्हें लॉन्च किया है और ना ही किसी के सामने उनकी सिफारिश की। ऐसे में अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ी क्योंकि उनकी हाइट काफी ज्यादा है।
माता-पिता ने नहीं किया लॉन्च
अवंतिका सुंदर ने अपने डेब्यू को लेकर बात करते हुए कहा- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे माता-पिता मुझे लॉन्च करें। निजी तौर पर, मैं ऐसा नहीं चाहती थी, लेकिन अगर मैं यह कहूं कि मैं बस किसी के आने का इंतजार कर रही थी या मैं इसे खुद ही कर लूंगी तो मैं झूठ बोलूंगी। मुझे लगता है कि यह स्वीकार न करना गलत होगा कि मैं अपने माता-पिता की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में आगे हूं। मैं अपनी मां से कह सकती हूं कि कम से कम मुझे इंडस्ट्री के लोगों से तो जोड़ दें।'
माता-पिता ने की मदद- अवंतिका
अवंतिका ने आगे कहा- 'मेरे माता-पिता ने भी मुझे लॉन्च करने की पेशकश नहीं की। दरअसल, उनका मानना है कि मुझे यह अपने दम पर करना चाहिए और, मैं इसे अपने दम पर बनाना चाहती हूं। लेकिन हां, मुझे लोगों से कनेक्ट होने मदद की ज़रूरत है क्योंकि मेरे पास वह सुविधा है। और यह कहना मेरे लिए गलत होगा कि मैंने यह अपने दम पर किया - यह उनके समर्थन के बिना संभव नहीं होता। एक चीज जिसके लिए मुझे मेरे माता-पिता ने पहले ही तैयार कर दिया था वह थी सोशल स्क्रूटनी। ड्रामा स्कूल जाने की भी यही वजह थी कि मैं इसके लिए तैयार रहूं।'
अपनी लंबाई को लेकर डरी हुई थीं अवंतिका
बता दें, अवंतिका सुंदर की लंबाई 5'11 है, जिसके चलते उन्हें अपने डेब्यू के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। इसके बारे में बात करते हुए अवंतिका ने कहा- 'मैंने अपनी लंबाई की वजह से एक्टिंग में डेब्यू करने के लिए लंबा इंतजार किया। मैं इस बात को लेकर बहुत टेंशन में थी, क्योंकि मैं वास्तव में लंबी थी और जरूरी नहीं कि मैं उस 'ढांचे' में फिट बैठूं, जिसमें एक अभिनेत्री को दिखना चाहिए। एक टीनएजर के रूप में, मैं भद्दी, थोड़ी अधिक वजन वाली और चश्मा पहनने वाली हुआ करती थी। और मैं स्क्रीन पर इन सभी खूबसूरत अभिनेत्रियों को देखती थी और मुझे लगता था कि मैं असफल हो जाऊंगी।'