Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Khushali Kumar on Gulshan Kumar: खुशाली कुमार को याद आया पिता गुलशन कुमार की मौत के बाद मां का संघर्ष

Khushali Kumar on Gulshan Kumar: खुशाली कुमार को याद आया पिता गुलशन कुमार की मौत के बाद मां का संघर्ष

Dhokha round d corner Actress Khushali Kumar: खुशाली रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के ट्रैक 'गर्मी' पर 'डीआईडी सुपर मॉम्स' प्रतियोगी वर्षा की परफॉर्मेंस देखकर चकित रह गईं। '

Reported By : IANS Edited By : Ritu Tripathi Published : Sep 26, 2022 7:37 IST, Updated : Sep 26, 2022 7:53 IST
Khushali Kumar on Gulshan Kumar
Image Source : INSTAGRAM_KHUSHALIKUMAR Khushali Kumar on Gulshan Kumar

Highlights

  • गुलशन कुमार की बेटी हुई इमोशनल
  • खुशाली कुमार ने याद किया मां का संघर्ष
  • सुनाया कैसे उस दौर में मां ने सब संभाला

Dhokha round d corner: अभिनेत्री खुशाली कुमार ने बताया कि कैसे उनकी मां ने जीवन भर संघर्ष किया और उनके पिता गुलशन कुमार के निधन के बाद कैसे पूरे पारिवारिक व्यवसाय को संभाला। खुशाली रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के ट्रैक 'गर्मी' पर 'डीआईडी सुपर मॉम्स' प्रतियोगी वर्षा की परफॉर्मेंस देखकर चकित रह गईं। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के साथ प्रभु देवा जैसे सितारे हैं।

वर्षा ने अपनी यात्रा को बहुत प्रेरक बताया और खुशाली को उनकी मां के बच्चों की परवरिश में योगदान की याद दिला दी।

खुशाली ने कहा, "वर्षा, आपकी यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक रही है और जिस तरह से आपने यूट्यूब वीडियो से शुरूआत की और यहां तक पहुंची, वह वास्तव में सराहनीय है। मुझे अभी भी याद है, मेरी मां भी एक गृहिणी थीं, हालांकि, मेरे पिताजी (गुलशन कुमार) के निधन के बाद, उन्हें हमारे व्यवसाय और परिवार की सभी जिम्मेदारियां निभानी थीं।"

'हाईवे स्टार' की अभिनेत्री ने मनोरंजन उद्योग में अपनी और अपने भाई (भूषण कुमार) की सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया।

"आज, मेरा भाई (भूषण कुमार) और मैं जहां भी पहुंचे हैं, यह सब उनकी ईमानदारी के कारण है। मुझे अभी भी याद है, वह एक हिंदी माध्यम के स्कूल से आई थी, और वह हमेशा बैठकों में भाग लेने के लिए तनाव में रहती थी। हालांकि, उन्होंने किया वैसे भी और मुझे सच में विश्वास है कि वह भी एक सुपर मॉम है।"

रेमो डिसूजा, भाग्यश्री दासानी और उर्मिला मातोंडकर द्वारा जज किया गया डांस रियलिटी शो, 'डीआईडी सुपर मॉम्स' जी टीवी पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें - 

Anupamaa के Anuj Kapadia को सूझी मस्ती, काजोल बनकर सबको किया लोटपोट

Samantha Ruth Prabhu Health Update: सामंथा रूथ प्रभु करा रहीं विदेश में इलाज? अब सामने आया बीमारी का सच

Shweta Bachchan: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का बड़ा खुलासा, कहा - ''मैं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हूं, लेकिन मेरे बच्चे...''

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement