Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. केजीएफ स्टार यश ने एफ1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन के साथ क्लिक कराईं फोटो

केजीएफ स्टार यश ने एफ1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन के साथ क्लिक कराईं फोटो

यश को हाल ही में केजीएफ 2 में देखा गया था, इस फिल्म में यश रॉकी भाई के रोल में थे और अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया।

Reported By: IANS
Published : Oct 09, 2022 17:44 IST, Updated : Oct 09, 2022 17:44 IST
केजीएफ स्टार यश ने एफ1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन के साथ क्लिक कराईं फोटो
Image Source : INSTAGRAM केजीएफ स्टार यश ने एफ1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन के साथ क्लिक कराईं फोटो

Highlights

  • यश ने इससे पहले एक शूटिंग रेंज से एक क्लिप साझा की थी
  • यश और एफ1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन की तस्वीर वायरल

'केजीएफ' स्टार यश ने एफ1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन से मुलाकात की और यहां तक कि एक तस्वीर भी खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में दोनों शख्सियत नजर आ रही हैं। इसमें 'रेजिडेंट ईविल' की अभिनेत्री एला बालिंस्का भी हैं। यश ने इससे पहले एक शूटिंग रेंज से एक क्लिप साझा की थी।

Bigg Boss के इस सीजन को बिग बी ने किया था होस्ट, टीवी के इन शोज में अमिताभ बच्चन आ चुके हैं नजर

जिन्हें फिल्म में उनके किरदार के नाम रॉकी भाई के नाम से पुकारा जाता है। यश ने कैप्शन के रूप में लिखा, "लक्ष्य तक पहुंचने का हमेशा एक तरीका होता है, चुनौती इसे ढूंढ़ने की होती है! धन्यवाद, क्या शानदार दिन है! अगली बार यह कलाश्निकोव होगा!"

एक गाने के लिए पूरे दिन पूरी रात शैलेंद्र के साथ घूमते रहे थे राहुल देव बर्मन, जानिए उनसे जुड़ी एक दिलचस्प कहानी

वर्कफ्रंट की बात करें, अभिनेता को आखिरी बार 'केजीएफ' फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त में देखा गया था, जिसमें संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं।

KBC 14: Jaya Bachchan ने कह दिया कुछ ऐसा कि केबीसी के मंच पर रो पड़े बिग बी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement