Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KGF Chapter 2 Box Office: 5 दिन में 200 करोड़ कमाकर यश की फिल्म ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड

KGF Chapter 2 Box Office: 5 दिन में 200 करोड़ कमाकर यश की फिल्म ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड

'केजीएफ चैप्टर 2' में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम रोल में हैं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : April 19, 2022 10:50 IST
KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 1
Image Source : INSTAGRAM KGF Chapter 2 Box Office

Highlights

  • KGF2 ने 5वें दिन 200 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया है
  • सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई KGF2
  • इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था, जिसने 6 दिन में ये आंकड़ा पार किया था

यश की KGF: चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में हिट होने के बाद से फिल्म का कलेक्शन हर रोज नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। यश-स्टारर KGF: चैप्टर 2, प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया जो अभी तक कम नहीं हो रहा है।  केजीएफ: चैप्टर 2 दुनिया भर में शानदार कमाई कर रही है और ये कमाई लगातार जारी है।

केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई

KGF चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन ने सोमवार (18 अप्रैल) को 25.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।  फिल्म ने पहले दिन ही शानदार 53.95 करोड़ की ओपनिंग की थी। फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में दो दिन में 100 करोड़ का बिजनेस करके इतिहास रच दिया। फिल्म ने हिंदी में दूसरे दिन 46.79 करोड़ कमाए और तीसरे दिन शनिवार को 42.90 करोड़ कमाए। फिल्म ने रविवार को एक बार फिर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। केजीएफ चैप्टर 2 हिंदी बॉक्सऑफिस में एकलौती ऐसी फिल्म बन गई है जिसने दो दिन 50 करोड़ से ऊपर का नेट बिजनेस किया। 

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान-शाहरुख़ सहित पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, देखिए तस्वीरें

टूटा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड

फिल्म की कुल कमाई अब 219.56 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म ने पांचवे दिन ही 200 करोड़ की कमाई करके बाहुबली 2 का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, बाहुबली 2 ने छठे दिन ये रिकॉर्ड बनाया था। ये कमाई तो सिर्फ हिंदी की है। तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में फिल्म की शानदार कमाई जारी है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग कुछ यूं मनाया ईस्टर, तस्वीरें हो रही हैं वायरल

कब रिलीज हुई केजीएफ 2

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'केजीएफ चैप्टर 2' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म काफी धूमधाम से रिलीज हुई थी। रॉकी भाई के आगमन का जश्न मनाने के लिए 100 फीट का यश का कट-आउट बनाया गया था।

The Archies: शाहरुख की बेटी सुहाना, जान्हवी की बहन खुशी करेंगी अमिताभ के नाती संग डेब्यू, शूटिंग शुरू

Hunarbaaz Winner 2022: बिहार के आकाश सिंह बने हुनरबाज के विनर

आर माधवन के बेटे वेदांत ने डेनिश ओपन स्विमिंग मीट में जीता गोल्ड और सिल्वर

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement