Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KGF Chapter 2 Box Office Collection: यश की फिल्म की धमाकेदार कमाई जारी, रनवे 34 और हीरोपंती 2 को खतरा!

KGF Chapter 2 Box Office Collection: यश की फिल्म की धमाकेदार कमाई जारी, रनवे 34 और हीरोपंती 2 को खतरा!

KGF Chapter 2 Box Office Collection: RRR के बाद, यश स्टारर हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 धमाकेदार कमाई कर रही है। क्या ये फिल्म टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' और अजय देवगन की 'रनवे 34' की कमाई पर असर डालेगी?

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : April 27, 2022 12:11 IST
KGF Chapter 2 Box Office Collection
Image Source : INSTAGRAM KGF Chapter 2 Box Office Collection

Highlights

  • KGF 2 दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है
  • रनवे 34 और हीरोपंती 2 दोनों ही फिल्में 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है

यश अभिनीत केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म दुनियाभर में लगभग 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। प्रशांत नील अभिनीत यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से न केवल क्षेत्रीय बल्कि हिंदी बाजारों में भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। आरआरआर के बाद, यह हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म बॉलीवुड फिल्मों को मात देने वाली एक और क्षेत्रीय फिल्म बन गई है। इसकी भारी सफलता को देखते हुए, शाहिद कपूर की 'जर्सी' के निर्माताओं ने इसकी रिलीज टाल दी, लेकिन फिर भी जर्सी का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ। कई बॉलीवुड प्रेमी अब यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' और अजय देवगन की 'रनवे 34' का प्रदर्शन कैसा होगा? क्या ये फिल्म भी केजीएफ के आगे नहीं टिक पाएगी? 

केजीएफ 2 ने दूसरे शुक्रवार को 11.56 करोड़ की कमाई की, शनिवार को 18.25 करोड़ की कमाई की, रविवार को फिल्म ने 22.68 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं सोमवार को फिल्म ने 8.28 करोड़ और मंगलवार को 7.48 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की कुल कमाई हिंदी में 336.88 करोड़ हो गई है। जल्द ही फिल्म 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।

Koffee with Karan: फिर खुलेंगे राज, फिर नई कहानियां लेंगी जन्म क्योंकि आ रहा है 'कॉफी विद करण', देखें गेस्ट लिस्ट

यहां देखिए केजीएफ चैप्टर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

  • पहला दिन वर्ल्ड वाइड ग्रॉस - 164.20 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन वर्ल्ड वाइड ग्रॉस - 128.90 करोड़
  • तीसरा दिन वर्ल्ड वाइड ग्रॉस - 137.10 करोड़
  • चौथा दिन वर्ल्ड वाइड ग्रॉस - 127.25 करोड़
  • दिन 5 वर्ल्ड वाइड ग्रॉस - 66.35 करोड़
  • दिन 6 वर्ल्ड वाइड ग्रॉस - 52.35 करोड़
  • दिन 7 वर्ल्ड वाइड ग्रॉस - 43.15 करोड़
  • दिन 8 वर्ल्ड वाइड सकल - 31.05 करोड़
  • दिन 9 वर्ल्ड वाइड सकल - 25.05 करोड़
  • दिन 10 वर्ल्ड वाइड सकल - 55.85 करोड़
  • दिन 11 वर्ल्ड वाइड सकल - 69.30 करोड़
  • दिन 12 वर्ल्ड वाइड ग्रॉस - 30 करोड़

दुनिया के सामने आया अजय देवगन का हिडन टैलेंट, 'रनवे 34' के लिए किया धांसू रैप, देखें

हीरोपंती 2

हीरोपंती 2 की बात करें तो यह अहमद खान द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। इसमें तारा सुतारिया लीडिंग लेडी हैं। यह फिल्म 2014 की रिलीज़ हीरोपंती की अगली कड़ी है जिसमें कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही प्रशंसकों को काफी उत्साहित कर दिया है और उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शुरुआती दिन का कलेक्शन 5-7 करोड़ रुपये होगा।

लॉक अप: कंगना के शो में होगी 'शहनाज गिल' की एंट्री, करण कुंद्रा को करेंगी रिप्लेस!

रनवे 34

वहीं 'रनवे 34' में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन लगभग ₹ 10 करोड़ की कमाई कर सकती है। सत्य घटनाओं पर आधारित ड्रामा थ्रिलर का निर्देशन और निर्माण अजय देवगन ने अपने बैनर अजय देवगन एफफिल्म्स के तहत पैनोरमा स्टूडियो के सहयोग से किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement