Highlights
- 'KGF 2' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है
- 'KGF 2' में रॉकी भाई के उदय और लड़ने की कहानी है
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यश की केजीएफ: चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। KGF: चैप्टर 2 को समीक्षकों और दर्शकों से समान रूप से जबरदस्त तारीफ मिल रही है। नतीजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी दिख रहा है। केजीएफ 2 ने कमाई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केजीएफ 2 पहले दिन हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने हिंदी में पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की। जो वॉर और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से ज्यादा है। वॉर ने जहां पहले दिन 51.60 की ओपनिंग की थी, वहीं ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने 50.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
केजीएफ 2 ने पहले दिन पूरे भारत में 134.5 करोड़ की ग्रॉस कमाई करके नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
रणबीर-आलिया की अतरंगी शादी, दुल्हन को गोद में उठाकर ले गए दूल्हे राजा, बालकनी में लिए सात फेरे
केजीएफ: चैप्टर 2 14 अप्रैल को 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। KGF: चैप्टर 2 इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है, जिसे होम्बले फिल्म्स के विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है।
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, केजीएफ: चैप्टर 2 रॉकी के उदय और उसके दुश्मनों के साथ उसके मुठभेड़ों की कहानी है। फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, मालविका अविनाश, प्रकाश राज, जॉन कोकेन और सरन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।