Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Kesariyo Rang: गरबा रिंग में धूम मचाने के लिए हो जाइए तैयार, आलिया के हीरो लाए ये जबरदस्त सॉन्ग

Kesariyo Rang: गरबा रिंग में धूम मचाने के लिए हो जाइए तैयार, आलिया के हीरो लाए ये जबरदस्त सॉन्ग

Kesariyo Rang Garba Song 2022: 'केसरियो रंग' की धुन पर फैंस को नचाने के लिए तैयार हैं गंगुबाई फेम शांतनु और अवनीत कौर।

Reported By : IANS Edited By : Ritu Tripathi Published : Sep 19, 2022 6:57 IST, Updated : Sep 19, 2022 6:57 IST
Kesariyo Rang Garba Song 2022
Image Source : IANS Kesariyo Rang Garba Song 2022

Kesariyo Rang Garba Song 2022: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शांतनु माहेश्वरी और 'अलादीन-नाम तो सुना होगा' की एक्ट्रेस अवनीत कौर म्यूजिक वीडियो 'केसरियो रंग' के लिए साथ आ रही हैं। यह गीत त्योहारों के मौसम के लिए एकदम सही हैं और अपने गरबा बीट्स और डांस मूव्स के साथ नवरात्रि में धूम मचा देगा। शांतनु द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्टर में, उन्हें एक रंगीन एथनिक जैकेट के साथ सफेद कुर्ता-धोती पहने देखा जा सकता है।

गाने के बारे में बात करते हुए शांतनु ने कहा, "यह गाना इस सीजन में गरबा और डांडिया के लिए सबसे अच्छा डांस नंबर है। इस गाने के लिए अवनीत के साथ काम करना बहुत मजेदार था। हमने एक धमाकेदार शूटिंग की और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह गाना पसंद आएगा और जैसा हमने किया था, वैसे ही उस पर नाचने का आनंद लें।"

शांतनु को 'खतरों के खिलाड़ी 8', 'नच बलिए 9' और 'झलक दिखला जा 9' जैसे रियलिटी शो के लिए भी जाना जाता है।

लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस द्वारा रचित, 'केसरियो रंग' को असीस कौर और देव नेगी ने गाया है, जबकि आदिल शेख ने कोरियोग्राफी की है। यह 22 सितंबर को रिलीज होगा।

Bigg Boss 2 के विनर ढाबा चलाकर कर रहे हैं गुजारा, इन बड़े सितारों के संग कर चुके हैं काम

Kabzaa Teaser: फिर आई एक धांसू कन्नड़ फिल्म, टीजर देख 'KGF 2' को भूल जाएंगे आप

The Ghost: उम्र में 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए नागार्जुन, VIDEO देख फैंस हुए क्रेजी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement