Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पुराने झगड़ों को साइड रख RRR देखने को उत्सुक हुईं कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

पुराने झगड़ों को साइड रख RRR देखने को उत्सुक हुईं कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

कंगना रनौत और आलिया भट्ट का हमेशा से ही 36 का आंकड़ा रहा है, दोनों अक्सर एक दूसरे पर निशाना साधती नजर आती हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 27, 2022 9:31 IST
kangana ranaut
Image Source : INST/KANGANA RANAUT kangana ranaut

Highlights

  • फिल्म को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है
  • कंगना रनौत और आलिया भट्ट का हमेशा से ही 36 का आंकड़ा रहा है
  • बॉलीवुड की क्वीन, आलिया संग अपनी कॉन्ट्रोवर्सी को साइड रखते हुए इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं

एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' रिलीज कर दी गई है। यह फिल्म दुनियाभर में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की गई है। पहले ही दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 223 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही दहाड़ना शुरू कर दिया है। आलिया भट्ट और अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है। 

इसी बीच फिल्म को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कंगना फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं। कंगना रनौत और आलिया भट्ट अक्सर एक दूसरे पर निशाना साधती नजर आती हैं, लेकिन बॉलीवुड की क्वीन, आलिया संग अपनी कॉन्ट्रोवर्सी को साइड रखते हुए इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं।

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर की. कंगना रनौत ने लिखा, "मैं अपने सबसे फेवरेट डायरेक्टर और राइटर, दोनों के कॉम्बिनेशन को एक साथ देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।" इस पोस्ट के साथ कंगना रनौत ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया, जिसपर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लिखा नजर आ रहा है। 

kangana ranaut post

Image Source : INST/KANGANA
kangana ranaut post

आरआरआर एक काल्पनिक कहानी है जो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। फिल्म में राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरआरआर का निर्माण डीवीवी दानय्या की तरफ से 450 करोड़ रुपये के बड़े बजट के साथ किया गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement