Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बेटा बना ही लिया है तो...' यूट्यूबर ने अमिताभ बच्चन से प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा, सुनकर बिग बी ने जोड़ लिए हाथ

'बेटा बना ही लिया है तो...' यूट्यूबर ने अमिताभ बच्चन से प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा, सुनकर बिग बी ने जोड़ लिए हाथ

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले क्विज रियेलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस शो ने अब तक कई लोगों की किस्मत पलटी है। शो में कई सेलिब्रिटी भी शिरकत करते नजर आ चुके हैं। अब इस शो में कुछ फेमस यूट्यूबर नजर आने वाले हैं, जो बिग बी के साथ मिलकर मस्ती करेंगे।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 01, 2025 14:57 IST, Updated : Feb 01, 2025 14:57 IST
Amitabh bachchan
Image Source : INSTAGRAM केबीसी में पहुंचे ये फेमस यूट्यूबर

अमिताभ बच्चन के चर्चित क्विज रियेलिटी शो को 25 साल हो चुके हैं। बिग बी इन दिनों इस शो का 25वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में 4 खास मेहमान नजर आएंगे, जो बिग बी के साथ मिलकर काफी मस्ती भी करते नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन के शो में फेमस यूट्यूबर समय रैना, तन्मय भट, भुवन बाम और कामिया जानी नजर आएंगे, जिनका प्रोमो हाल ही में मेकर्स की ओर से जारी किया गया है। यहां एक यूट्यूबर बिग बी से उनकी प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगता भी दिखा और साथ ही साथ उनकी फिल्म का मजाक भी उड़ा दिया।

केबीसी में समय रैना, भुवन बाम और तन्मय भट

वीडियो में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर समय रैना और तन्मय भट नजर आ रहे हैं। समय, अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म 'सूर्यवंशम' के बारे में बात करते हुए कहते हैं- 'सर मैंने आपकी जो सबसे पहली पिक्चर देखी थी वो थी सूर्यवंशम। जब मैंने आपकी दूसरी पिक्चर देखी, वो बी सूर्यवंशम ही थी और तीसरी पिक्चर भी वही देखी। क्योंकि, सेट मैक्स पर बस वही फिल्म आती थी। तो सर जब आपको पता चल गया था कि खीर में जहर है तो फिर दोबारा क्यों खाई?' समय की ये बात सुनकर बिग बी जोर से हंस पड़ते हैं।

प्रॉपर्टी में हिस्सा दे दीजिए- समय

इसके बाद बिग बी, समय के सामने अपनी फिल्म 'शंहशाह' का फेमस डायलॉग बोलते हैं। वह कहते हैं- 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शंहशाह।' ये सुनते ही समय, बिग बी से उनकी प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने लगते हैं। वह कहते हैं- 'सर जब आपने मुझे अपना बेटा मान ही लिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा सा हिस्सा भी दे दीजिए।' समय की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन एक बार फिर हंस पड़ते हैं और कॉमेडियन के आगे हाथ जोड़ लेते हैं।

बिग बी के बंगले पर समय ने कही ये बात

समय आगे कहते हैं - 'सर मैं आपका बंगला बहुत बार देखता हूं, लेकिन बाहर से। एक बार घुसने की कोशिश की थी, लेकिन बहुत मार पड़ी। मुझे तो पीटा ही, मेरी दादी को भी पीटा सर। उन्हें ढूंढकर पीटा।' समय रैना की बात सुनकर हर कोई ढहाके मार-मारकर हंसने लगता है।

केबीसी में कलाकारों की टोली

सोशल मीडिया पर कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड का ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बी को यूट्यूबर्स के साथ हंसी-मजाक करते देखा जा सकता है। इससे पहले समय ने इंस्टाग्राम पर बिग बी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और अपनी खुशी जाहिर की थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement