Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KBC 14: शो में पहुंचे जुडवां भाई तो Amitabh Bachchan ने 'केबीसी 14' कंटेस्टेंट के साथ किया ये काम

KBC 14: शो में पहुंचे जुडवां भाई तो Amitabh Bachchan ने 'केबीसी 14' कंटेस्टेंट के साथ किया ये काम

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के प्रतियोगी अनुराग कुमार के हाथ पर हस्ताक्षर किया, ताकि उनके जुड़वां भाई अनूप के हॉटसीट लेने की किसी भी तरह की उलझन से बचा जा सके।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 15, 2022 22:10 IST, Updated : Sep 15, 2022 22:10 IST
Amitabh Bachchan autographs KBC 14 contestant's hand
Image Source : IANS Amitabh Bachchan autographs KBC 14 contestant's hand

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (Kaun Banega Crorepati 14) के प्रतियोगी अनुराग कुमार के हाथ पर हस्ताक्षर किया, ताकि उनके जुड़वां भाई अनूप के हॉटसीट लेने की किसी भी तरह की उलझन से बचा जा सके। क्विज-आधारित रियलिटी शो में, लखनऊ के 29 वर्षीय रियल एस्टेट एजेंट ने हॉटसीट लिया और मेजबान के साथ अपने जुड़वां भाई के बारे में उनकी उल्लसित बातचीत ने सभी को हिला कर रख दिया।

दरअसल, शो में ब्रेक पर जाने से पहले बिग बी इस बात को लेकर आशंकित थे कि अनूप उनके भाई की जगह हॉटसीट ले लेंगे, इसलिए उन्होंने उठकर अनुराग की हथेली पर हस्ताक्षर कर दिए। इस दौरान बिग बी ने ने कहा कि - 'मैं आपके हाथ पर हस्ताक्षर कर रहा हूं ताकि कोई भ्रम न हो।' 

खेल शुरू करने से पहले बिग बी ने अनुराग और अनूप से कहा कि वे दोनों एक जैसे दिखते हैं, और पूछा कि वे किसी भी तरह के भ्रम से कैसे बचते हैं।

इस पर दर्शकों में बैठे अनुराग के भाई अनूप ने जवाब दिया, 'सर जो भी हमारा नाम अनूप या अनुराग कहता है, कोई जवाब देने और आवश्यक काम करने के लिए मुड़ता है। उनका काम हो गया, बस इतना ही आवश्यक है।' 

'कौन बनेगा करोड़पति 14' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें - 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने की सई से अजीब सी गुजारिश, क्या विराट के घर जाएगी उसकी पहली पत्नी?

Bigg Boss 16: 'इमली' छोड़ सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान सलमान खान के शो में होंगे शामिल!

Harbhajan Singh की पत्नी Geeta Basra फिल्मों में करने जा रही हैं वापसी, 6 साल बाद 'नोटरी' में आएंगी नज़र 

Vikram Vedha: 'विक्रम वेधा' का बड़ा धमाका, 100 देशों में रिलीज होगी Hrithik Roshan और Saif Ali Khan स्टारर फिल्म

Raju Srivastava Health Update : 35 दिन बाद भी नहीं आया राजू को होश, डॉक्टर्स ने कही ये बड़ी बात

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement