Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Katrina Kaif: करवा चौथ के दिन विक्की की इस हरकत पर कैटरीना को आया रोना, अब एक्ट्रेस ने पतिदेव को लेकर किया यह बड़ा खुलासा

Katrina Kaif: करवा चौथ के दिन विक्की की इस हरकत पर कैटरीना को आया रोना, अब एक्ट्रेस ने पतिदेव को लेकर किया यह बड़ा खुलासा

Katrina Kaif: कैटरीना कैफ ने शादी के बाद विक्की के लिए अपना पहला करवा चौथ रखा था। वहीं अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने विक्की कौशल को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Oct 18, 2022 22:46 IST, Updated : Oct 18, 2022 22:47 IST
Katrina Kaif:
Image Source : INSTAGRAM / KATRINA KAIF: Katrina Kaif:

Katrina Kaif: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ रखा था, उनके पहले करवा चौथ की तस्वीरों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। ये तस्वीरें बहुत ज़्यादा वायरल हुईं। करवा चौथ के दिन कैटरीना ने विक्की कौशल की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था। विक्की कौशल ने भी अपनी पत्नी को करवा चौथ के दिन एक बेहद खूबसूरत सरप्राइज दिया। उस सरप्राइज़ को पाकर कटरीना सातवें आसमान पर पहुंच गई थी और वो काफी इमोशल भी हो गई थीं। इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है। 

विक्की ने भी रखा था कैटरीना के लिए व्रत

हाल ही में एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया कि विक्की कौशल ने उनके पहले करवा चौथ को और भी खास बना दिया था। कैटरीना ने बात करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद नहीं थी कि विक्की ऐसा करेंगे। लेकिन उन्होंने खुद से ही यह कदम उठाया जो कि काफी प्यारा लगा। विक्की के मम्मी-पापा ने भी करवा चौथ ऐसे सेलिब्रेट किया, जैसे उनका भी यह पहला करवा चौथ हो।"

Bigg Boss 16: भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee से Sajid Khan ने पूछा था ब्रेस्ट साइज, किया था बेहद शर्मनाक सवाल

चांद का इंतजार करते-करते खराब हो गई थी कैटरीना की हालत

कैटरीना कैफ ने इस दिन सारी रस्में बखूबी निभाई, लेकिन वो चांद का इंतजार करते-करते एक्ट्रेस थक गई थीं। उन्होंने इस बारे में कहा, "मुंबई में चांद 9:01 बजे तक निकल जाता है। लेकिन उस दिन 9:30 बजे तक चांद नहीं निकला और मुझे भूख लगने लगी थी।"

Anushka Sharma ने क्रिकेट खेलकर ईडन गार्डन में बहाया पसीना, लुक में पति Virat Kohli को दे रहीं मात

पिछले साल हुई थी दोनों की शादी

बता दें, कैटरीना और विक्की की शादी पिछले साल  9 दिसंबर को राजस्थान में हुई थी। उनकी शादी में परिवार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े खास दोस्त ही शामिल हुए थे। 

Uunchai Trailer Out: समुद्र तल से 17000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर दिखे अमिताभ बच्चन, VIDEO देखकर हो जाएंगे निशब्द!

Alia Bhatt Pregnancy: आलिया-रणबीर ने बच्चे का जन्म के लिए बुक किया हॉस्पिटल, जानिए कहां होगी डिलीवरी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement